10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू

लालू वरीय संवाददाता, रांची : बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पटना में हो रही शादी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शामिल होंगे या नहीं, इस पर संशय की स्थिति है. इसकी वजह है लालू के पेरोल पर जेल प्रशासन द्वारा अंतिम निर्णय नहीं लिया जाना. पेरोल को लेकर महाधिवक्ता के अलावा बिरसा केंद्रीय कारा के […]

लालू

वरीय संवाददाता, रांची : बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पटना में हो रही शादी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शामिल होंगे या नहीं, इस पर संशय की स्थिति है. इसकी वजह है लालू के पेरोल पर जेल प्रशासन द्वारा अंतिम निर्णय नहीं लिया जाना. पेरोल को लेकर महाधिवक्ता के अलावा बिरसा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक, रिम्स, रांची और पटना के एसएसपी द्वारा मंगलवार को ही अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है. इसके बाद बुधवार को दिनभर इस मामले में गहमागहमी की स्थिति रही. हालांकि कोई निर्णय सामने नहीं आया.

महाधिवक्ता से कानूनी राय मांगी है. इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से महाधिवक्ता के पास आवेदन भेजा गया है. लालू ने नौ मई से 13 मई तक पेरोल मांगी हैं. ताकि वे बेटे की शादी के कार्यक्रम में शिरकत कर सकें. फिलवक्त लालू की तबीयत नासाज है. वे रिम्स में इलाजरत है. उधर, 11 मई को झारखंड हाइकोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई की संभावना है. अगले दिन 12 मई को पटना में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप की बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी होनी है. बीमार होने के बावजूद लालू प्रसाद इस शादी में शामिल होना चाहते हैं.चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में रांची स्थित सीबीआई अदालत ने दिसंबर, 2017 को लालू को सजा सुनायी थी. वे उसी समय से जेल में हैं. पिछले हफ्ते लालू ने अस्थायी जमानत के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष आवेदन दिया था पर वहां वकीलों की हड़ताल के कारण न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया था. बाद में एजी के आश्वासन के बाद अधिवक्ता काम शुरू करने को राजी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें