Advertisement
सिल्ली विस उपचुनाव : …जब मजिस्ट्रेट से भिड़ गया आजसू का एक समर्थक, सुदेश ने किया नामांकन, जाने संपत्ति का ब्योरा
आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिये आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सोमवार को समाहरणालय में नामांकन किया. नामांकन के वक्त उनके साथ मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक उमाकांत रजक, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत मौजूद थे. […]
आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिये आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सोमवार को समाहरणालय में नामांकन किया. नामांकन के वक्त उनके साथ मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक उमाकांत रजक, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक समर्थकों संग पहुंचने के कारण कोतवाली थाना में सुदेश महतो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस भी दर्ज किया गया है.
नॉमिनेशन फाइल करने आये सुदेश महतो के समर्थक मजिस्ट्रेट रविशंकर पर उस समय भड़क गये, जब रिटर्निंग आॅफिसर के कमरे तक उन लोगों को जाने नहीं दिया गया. कारण था कि रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक केवल पांच लोगों को ही जाने का परमिशन था.
इसी बीच एक समर्थक मजिस्ट्रेट से भी भिड़ गया. इस दौरान मीडिया को भी बाहर ही रोक दिया गया. जब सुदेश पर्चा सौंपने लगे, तब मीडिया को अंदर बुलाया गया. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुनील वर्मा व कनीय अभियंता राहुल कुमार ने कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन दिया. अावेदन के साथ साक्ष्य के रूप में सीडी भी दी गयी है. आवेदन में यह लिखा गया है कि नियमत: समर्थकों को ड्राॅप गेट तक ही आने की अनुमति है. उसके बाद केवल पांच व्यक्ति ही नामांकन करने के लिए अंदर जा सकते हैं.
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : नामांकन के बाद सुदेश ने कहा कि 2019 के विधानसभा व लोकसभा चुनाव के पहले का यह इलेक्शन है. इसमें राज्य के लोगों के रुझान का पता चलेगा. वर्ष 2014 से लेकर अब तक हमारी सोच के मुताबिक कई काम सिल्ली में नहीं हुए हैं.
इसे पूरा करना है. नामांकन में किसी बीजेपी नेता के नहीं पहुंचने के सवाल पर सुदेश ने कहा कि हमने सहयोगी पार्टी को इससे अवगत करा दिया था कि हम दोनाें जगह से चुनाव लड़ रहे हैं.
रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में केवल पांच लोगों को ही जाने का परमिशन था
सुदेश की संपत्ति का ब्योरा
रांची : सुदेश महतो द्वारा नामांकन के साथ जमा किये गये शपथ पत्र के अनुसार, पिछले चार साल में सुदेश की चल संपत्ति में सिर्फ 72 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं अचल संपत्ति में 2014 के मुकाबले 3.48 करोड़ की वृद्धि हुई है. इन चार सालों में सुदेश महतो पर 51 लाख रुपये का सरकारी कर्ज बढ़ा है. मालूम हो कि 2014 में आजसू के सिल्ली प्रत्याशी सुदेश महतो पर 2.55 करोड़ व उनकी पत्नी नेहा पर 6.33 करोड़ का कर्ज था, जबकि दोनों की अामदनी 9.71 करोड़ थी.
2014 व 2018 में संपत्ति का तुलनात्मक ब्योरा
नाम मद 2014 2018
सुदेश महतो आमदनी 42.29 लाख 1.50 करोड़
नेहा महतो आमदनी 1.45 करोड़ 1.10 करोड़
सुदेश चल संपत्ति 2.99 करोड़ 3.71 करोड़
नेहा महतो चल संपत्ति 5.81 करोड़ 9.06 करोड़
सुदेश महतो अचल संपत्ति 91.00 लाख 4.39 करोड़
नेहा महतो अचल संपत्ति 00 शून्य
सुदेश महतो कर्ज 2.55 करोड़ 3.06 करोड़
नेहा महतो कर्ज 6.33 करोड़ शून्य
नामांकन के एक घंटा पूर्व बदले गये आरओ
रांची : सिल्ली उपचुनाव के लिए नामांकन के एक घंटा पूर्व आरओ बदल दिये गये. जिला कल्याण पदाधिकारी अर्जुन मांझी को आरओ बनाया गया था.
सोमवार को पहला नामांकन लगभग 12 बजे किया गया, लेकिन नामांकन के एक घंटा पूर्व ही अर्जुन मांझी हट गये. बताया जाता है कि अर्जुन मांझी विधानसभा चुनाव के लिए आरओ बनने की अर्हता को पूरा नहीं कर रहे थे. इसलिए उन्हें आरअो नहीं बनाया गया. नामांकन के पूर्व अफरा-तफरी में आरओ के लिए तीन पदाधिकारियों का नाम चुनाव आयोग को भेजा गया. पहला नामांकन एआरओ रतन कुमार सिंह द्वारा लिया गया. डीसीएलआर मनोज रंजन को आरओ बनाया गया है.
मजिस्ट्रेट को धमकी देने वाले पर प्राथमिकी
रांची : कार्यपालक दंडाधिकारी रवि शंकर ने आजसू नेता बनमाली मंडल पर सरकारी काम में बाधा डालने व आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस कोतवाली थाना में दर्ज कराया है.
अपने आवेदन में दंडाधिकारी ने लिखा है कि आजसू नेता जबरन निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में विधायकों को ले जाना चाह रहे थे. जब हमने उन्हें मना किया, तो उन्होंने मुझे धमकी दी व औकात में रहने को कहा. इस प्रकार से उन्होंने न सिर्फ सरकारी काम में बाधा डाला, बल्कि भीड़ के सामने मुझे बेइज्जत भी किया. इसलिए इन पर कार्रवाई की जाये. आवेदन में मजिस्ट्रेट ने लिखा है कि जब उन्हें धमकाया जा रहा था, उस समय घटना स्थल पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन भी थे.
धनपति महतो ने नामांकन पत्र खरीदा
रांची. सिल्ली विस उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी धनपति महतो ने नामांकन पत्र खरीदा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement