13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : निजी स्कूलों पर कार्रवाई की मांग करेगा अभिभावक संघ

रांची : अभिभावक संघ झारखंड की बैठक शुक्रवार को धुर्वा में संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान टाटीसिलवे, तुपुदाना व हरमू के लोगों ने शिकायत की, कि रांची एसडीओ अंजलि यादव के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों ने वार्षिक एवं डेवलपमेंट शुल्क के नाम पर पैसा वसूलना शुरू कर दिया […]

रांची : अभिभावक संघ झारखंड की बैठक शुक्रवार को धुर्वा में संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान टाटीसिलवे, तुपुदाना व हरमू के लोगों ने शिकायत की, कि रांची एसडीओ अंजलि यादव के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों ने वार्षिक एवं डेवलपमेंट शुल्क के नाम पर पैसा वसूलना शुरू कर दिया है. अभिभावकों ने कहा कि हमलोग प्रमाण के तौर पर कुछ अभिभावकों द्वारा दिये हुए शुल्क की रसीद भी लाये हैं.
ब्रिजफोर्ड, ऑक्सफोर्ड व संत फ्रांसिस स्कूल की रसीद है. स्कूल प्रबंधन द्वारा धमकियां दी गयी हैं कि कोई अभिभावक स्कूल की रसीद को सार्वजनिक तौर पर किसी को नहीं दे, वरना बच्चों पर कार्रवाई की जायेगी. श्री यादव ने रसीद लेने के बाद लोगों से कहा कि इस मुद्दे पर सात मई को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची डीइओ व एसडीओ से मिल कर कठोर कार्रवाई करने एवं स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग करेगा.
श्री यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री नीरा यादव व एसडीओ अंजलि यादव ने दावा किया है कि अगर कोई भी निजी स्कूलों के खिलाफ प्रमाणित तौर पर शिकायत करता है, तो निश्चित रूप से उन स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मोहन चौधरी, प्रशांत जायसवाल, मृत्युंजय तिवारी, विपिन उपाध्याय, अजय यादव, मधुकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, श्याम दुबे, बीरेन्द्र सिंह, कृष्णा यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें