Advertisement
झारखंड: सीसीएलकर्मियों को “20 लाख ग्रेच्युटी देने का आदेश
रांची : सीसीएल कर्मियों को 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी के रूप में भुगतान करने का आदेश जारी हो गया है. सीसीएल के महाप्रबंधक पीएंडअाइआर उदय प्रकाश ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. पहले कोयला कर्मियों को अधिकतम 10 लाख रुपये की ग्रेच्युटी मिलती थी. जिसे बढ़ा कर अब अधिकतम 20 लाख रुपये कर […]
रांची : सीसीएल कर्मियों को 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी के रूप में भुगतान करने का आदेश जारी हो गया है. सीसीएल के महाप्रबंधक पीएंडअाइआर उदय प्रकाश ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. पहले कोयला कर्मियों को अधिकतम 10 लाख रुपये की ग्रेच्युटी मिलती थी.
जिसे बढ़ा कर अब अधिकतम 20 लाख रुपये कर दिया गया है. वेतन समझौते के दौरान मजदूर यूनियनों ने सरकार से वेतन समझौते की अधिसूचना की तिथि से लाभ देने की मांग की थी. इसके स्थान पर कंपनियों ने भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम द्वारा जारी 29 मार्च के गजट अधिसूचना से इसे लागू कर दिया है.
पिछली बार बैक डेट से मिला था लाभ
मालूम हो कि पिछली बार 27 मई 2010 को ग्रेच्युटी एक्ट में संशोधन हुआ था. उस वक्त ग्रेच्युटी की राशि 3.50 लाख रुपये बढ़ा कर 10 लाख रुपये की गयी थी. इसके लागू करने की तिथि 24 मई 2010 रखी गयी थी.
इसी वक्त कोल इंडिया अधिकारियों के लिए जगरन्नाथ राव कमेटी ने नये वेतनमान की अनुशंसा की थी. इसमें ग्रेच्युटी का लाभ 1.1.2007 से देने की अनुशंसा की थी. केंद्रीय कैबिनेट ने कमेटी की अनुशंसा को मानते हुए पुरानी तिथि से भुगतान कराया था. इसका लाभ कर्मचारियों को भी मिला था. कर्मचारियों और अधिकारियों को एरियर का भुगतान हुआ था. एरियर पर भारत सरकार ने टैक्स भी लिया था.
इस बार भी कमेटी ने की अनुशंसा
इस बार भी कोयला अधिकारियों के लिए गठित तीसरे वेतन समझौते वाली कमेटी (जस्टिस सतीश चंद्र कमेटी) ने 1.1.2017 से ग्रेच्युटी का लाभ देने की अनुशंसा कर दी है. लेकिन इस अनुशंसा के अलग कंपनियां आदेश निकाल रही हैं.
इस मामले में सीटू के नेता आरपी सिंह कहते हैं कि इस बार भी पूर्व की तरह की स्थिति है. वेतन समझौता भी हुआ है. अनुशंसा भी आ गयी है. इस मामले में केंद्रीय कैबिनेट को पहल करनी चाहिए. बैक डेट से कोयला कर्मियों को ग्रेच्युटी पर लाभ मिलना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement