9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दुष्कर्म के खिलाफ बच्चों ने निकाला शांति मार्च

रांची : देश-दुनिया में बच्चों के साथ बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के विरोध में मंगलवार को 1200 से ज्यादा बच्चों ने शांति मार्च निकाला. इस मार्च में लॉरेटो कॉन्वेंट, संत जेवियर्स स्कूल और संत अंथोनी स्कूल के कक्षा आठ से 12वीं के विद्यार्थी शामिल थे. हाथ में बैनर-पोस्टर लिये बच्चों ने इस मुद्दे पर लोगों […]

रांची : देश-दुनिया में बच्चों के साथ बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के विरोध में मंगलवार को 1200 से ज्यादा बच्चों ने शांति मार्च निकाला. इस मार्च में लॉरेटो कॉन्वेंट, संत जेवियर्स स्कूल और संत अंथोनी स्कूल के कक्षा आठ से 12वीं के विद्यार्थी शामिल थे.
हाथ में बैनर-पोस्टर लिये बच्चों ने इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया. यह मार्च लॉरेटो कैंपस से शुरू होकर मेकन कॉलोनी, साऊथ ऑफिस पाड़ा होते हुए वापस लॉरेटो लौटा़ इससे पूर्व कैंपस में सर्व धर्म प्रार्थना सभा हुई. इसमें लॉरेटो की प्राचार्य सिस्टर मोनिका रोजारियो ने कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं.
हम आसिफा व उन सभी बालिकाओं के साथ अपनी सहभागिता प्रकट करते हैं, जिनके साथ बुरा व्यवहार हुआ है़ लोगों को इस विषय पर जागरूक करना जरूरी है. उधर, लॉरेटो की केजी से कक्षा सात की छात्राओं ने पोस्टर-बैनर के साथ स्कूल कैंपस में कैंडल मार्च किया. इस अवसर पर फादर अजीत खेस, सुपीरियर सिस्टर मेरियन वाज व अन्य मौजूद थे.
सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो : प्रार्थना सभा के दौरान वेद, कुरान, बाइबल व अन्य धर्म ग्रंथों का पाठ किया गया.ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि वे अपनी हर संतान को सुरक्षित रखें. उन्हें कठिनाइयाें का सामना करने के लिए सशक्त करें. हर बच्चा खुश, सुरक्षित और शांति का अनुभव कर सके. ‘सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो…’ नृत्य नाटिका का मंचन हुआ. सिस्टर रोजारियो ने कविता ‘आसिफा’ भी पढ़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें