Advertisement
रांची : झामुमो ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, कहा, काउंटिंग में हुई हेराफेरी, हो जांच
तीन राउंड की गिनती के बाद 45 मिनट के लिए रोक दी गयी थी काउंटिंग रांची : झामुमो ने राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय को ज्ञापन देकर रांची नगर निगम चुनाव की मतगणना प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाया है़ पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता […]
तीन राउंड की गिनती के बाद 45 मिनट के लिए रोक दी गयी थी काउंटिंग
रांची : झामुमो ने राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय को ज्ञापन देकर रांची नगर निगम चुनाव की मतगणना प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाया है़
पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के नेतृत्व में पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार वर्षा गाड़ी तथा डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार अशरफ खान व अन्य ने निर्वाचन आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि 20 अप्रैल को मतगणना के दिन मेयर व डिप्टी मेयर पदों के लिए जारी तीन चक्र की मतगणना (जिसमें करीब ढाई घंटे का वक्त लगा था) के बाद मतों की गिनती करीब 45 मिनट के लिए रोक दी गयी थी. इसके बाद उक्त दोनों पदों के निर्वाची पदाधिकारियों ने पार्टी के अधिकृत मतगणना अभिकर्ताअों को सूचित किया कि शेष मतगणना भी पूरी हो गयी है तथा वे मतगणना स्थल छोड़ दें.
करीब आधा घंटा बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक रूप से घोषणा की गयी कि मेयर पद के सभी मतों की गिनती नौ चक्रों में पूरी कर ली गयी है़ विजयी प्रत्याशी आशा लकड़ा को 149623 मत तथा उप विजेता झामुमो की वर्षा गाड़ी को 110007 मत मिलने की सूचना दी गयी. डिप्टी मेयर पद के लिए जारी मतगणना के दौरान भी ठीक इसी तरह तीन चक्रों के बाद कहा गया कि सभी नौ चक्रों की गणना कर ली गयी है तथा डिप्टी मेयर पद के विजयी प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय को 97281, उप विजेता कांग्रेस के राजेश गुप्ता को 64161 तथा तीसरे प्रत्याशी झामुमो के अशरफ खान को 51143 मत मिले हैं.
झामुमो ने निर्वाचन आयुक्त से संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की जांच व्यक्तिगत रूप से करने तथा पूरी मतगणना प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि लोकतंत्र की मूल भावना व मतदाताअों के मतों के सम्मान की रक्षा हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement