Advertisement
रांची निकाय चुनाव : समाहरणालय में मतगणना एजेंट के लिए लगी रही भीड़
रांची : निकाय चुनाव की मतगणना 20 अप्रैल को होगी. इसके लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं. सभी अधिकारी पंडरा बाजार समिति में बने मतगणना स्थल पर डटे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रत्याशियों ने भी अपने स्तर से मतगणना कार्य की तैयारी शुरू कर दी है. मतगणना एजेंटों के समाहरणालय में सभी निर्वाची पदाधिकारियों […]
रांची : निकाय चुनाव की मतगणना 20 अप्रैल को होगी. इसके लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं. सभी अधिकारी पंडरा बाजार समिति में बने मतगणना स्थल पर डटे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रत्याशियों ने भी अपने स्तर से मतगणना कार्य की तैयारी शुरू कर दी है.
मतगणना एजेंटों के समाहरणालय में सभी निर्वाची पदाधिकारियों के पास आवेदन जमा किये जा रहे हैं. बुधवार को समाहरणालय में भी मतगणना के लिए एजेंटों के प्रवेश पास बनवाने के लिए प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं की भीड़ लगी रही. संबंधित बूथों के निर्वाची पदाधिकारी के पास मतगणना एजेंट बनाने के लिए आवेदन दिये जा रहे थे.
प्रत्याशी हर बूथ के लिए एक मतगणना एजेंट बनवा सकते हैं. प्रत्याशी प्रयास कर रहे हैं कि उनका जो प्रतिनिधि पोलिंग एजेंट बना था, उसी को काउंटिंग एजेंट बनाया जाये. वैसे कुछ प्रत्याशियों के अभिकर्ता पहली बार एजेंट बनने वाले को मतगणना की जिन्हें बारीकी समझाया जा रहा था.
आज आवेदन की अंतिम तिथि : एजेंट बनाने के लिए प्रत्याशी अपने निर्वाची पदाधिकारी के पास गुरुवार तक आवेदन दे सकते हैं. शुक्रवार को सुबह 8.00 बजे से मतगणना शुरू होने के कारण गुरुवार को ही सभी आवेदनों पर कार्रवाई होगी. एजेंट नियुक्ति के लिए फॉर्म संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उपलब्ध है.
फाॅर्म के कॉलम भरने के साथ जिसे मतगणना एजेंट बनाना हो, उस व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है. वोटर लिस्ट के पहले पृष्ठ और उक्त व्यक्ति का नाम जिस पृष्ठ पर हो, उसकी फोटो कॉपी देनी होगी. इसके अलावा आधार कार्ड की कॉपी भी जमा करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement