Advertisement
रांची : फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
रांची : नेशनल सोलर मिशन (एनएसएम) के तहत झारखंड के बड़े जलाशय जैसे मैथन, पंचेत, तेनुघाट तथा पतरातू आदि में फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट की स्थापना के िलए ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके साथ ही सोलर एनर्जी आॅफ इंडिया लिमिटेड (एसइसीआइ) को सूचित करने की […]
रांची : नेशनल सोलर मिशन (एनएसएम) के तहत झारखंड के बड़े जलाशय जैसे मैथन, पंचेत, तेनुघाट तथा पतरातू आदि में फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट की स्थापना के िलए ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके साथ ही सोलर एनर्जी आॅफ इंडिया लिमिटेड (एसइसीआइ) को सूचित करने की भी स्वीकृति दी है.
जानकारी के मुताबिक एसइसीआइ के अधिकारी राज्य का भ्रमण कर इस योजना को कार्यान्वित करने की दिशा में कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 177 (2)(बी) द्वारा निर्गत मेजर रिलेटिंग टू सेफ्टी एडं इलेक्ट्रिकल सप्लाई रेगुलेशन 2010 को अधिसूचित करने के लिए ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस अधिसूचना के प्रभावी होते ही विद्युत निरीक्षणालय/लाइसेंस बोर्ड के कार्य इस रेगुलेशन के तहत लागू हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement