10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में होगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का जमावड़ा

रांची : रांची ऑब्स एंड गाइनी सोसाइटी का 17वां वार्षिक सम्मेलन 15 अप्रैल को राजधानी में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन आइएमए हॉल में होगा. इसमें प्रैक्टिकल ऑब्सटेट्रिक्स पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसमें गर्भावस्था एवं प्रसूति के समय होनेवाली जटिलताओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. सम्मेलन में अन्य राज्यों से भी प्रसूति रोग […]

रांची : रांची ऑब्स एंड गाइनी सोसाइटी का 17वां वार्षिक सम्मेलन 15 अप्रैल को राजधानी में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन आइएमए हॉल में होगा. इसमें प्रैक्टिकल ऑब्सटेट्रिक्स पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसमें गर्भावस्था एवं प्रसूति के समय होनेवाली जटिलताओं के बारे में जानकारी दी जायेगी.
सम्मेलन में अन्य राज्यों से भी प्रसूति रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा होगा. इस मौके पर स्व डॉ मेरी क्वार्डरस के सम्मान में मनिपाल के वरिष्ठ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रताप कुमार नारायण गर्भ में शिशु का कम वजन, शिशुओं के प्रसूति के समय की जटिलताओं व सावधानियों के बारे में बतायेंगे. वहीं, डॉ पारूल बोकारो, रांची व जमशेदपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ सिजीरियन ऑपरेशन के समय की जटिलताओं का विश्लेषण करेंगे.
जबकि, अहमदाबाद के डॉ अल्पेश गांधी प्रसूति में एनीमिया के लिए खास तरह से तैयार किया गया ब्लड कंपोनेंट देने के बारे में बतायेंगे. डॉ शोभा चक्रवर्ती एवार्ड के तहत कोलकाता के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी दास महापात्रा सिजेरियन ऑपरेशन से बचने के लिए फारसेप्स एवं वैक्यूम डिलिवरी के बारे में बतायेंगी. सम्मेलन डॉ उषा सहाय, डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ उषा रानी व डॉ उषा नाथ के संरक्षण में हो रहा है. वहीं, आयोजन समिति में डॉ रेणुका सिन्हा, सचिव डॉ मधुलिका होरो व डॉ समरीना आलम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें