17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : श्रावणी मेला की तैयारी शुरू, 10000 अतिरिक्त बल की होगी तैनाती, 25 अस्थायी थाने होंगे

रांची : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में गुरुवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों के सचिवों और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की. इस संबंध में आइजी अभियान सह प्रवक्ता आशीष बत्रा ने […]

रांची : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में गुरुवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों के सचिवों और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की.
इस संबंध में आइजी अभियान सह प्रवक्ता आशीष बत्रा ने बताया कि पिछले श्रावणी मेला की तरह इस बार भी उसी अनुपात में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती मेला में की जायेगी. इसमें जैप, जिला बल के अलावा होमगार्ड के जवान भी शामिल होंगे.
मेला 25 जुलाई को शुरू होगी, जबकि इसका समापन 26 अगस्त को होगा. उक्त अवधि में बिहार से सटे झारखंड के बॉर्डर दुम्मा से लेकर मेला परिसर होते हुए बाबा मंदिर और फिर वहां से बासुकीनाथ तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जायेंगे. मेला क्षेत्र में अस्थायी तौर पर पुलिस थाना, टीओपी और यातायात थाने खोले जायेंगे. इनकी तादाद करीब 25 होगी.
वायरलेस सेट से लैस होंगे जवान : आइजी ने कहा कि बाबा मंदिर, बासुकीनाथ मंदिर और पूरे मेला परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी लगाये जायेंगे.
वहीं ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी. मंदिर परिसर के अलावा जिला प्रशासन द्वारा अलग से भी कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. मेला क्षेत्र को सेक्टर में बांट कर हर सेक्टर का प्रभार डीएसपी स्तर के अफसरों को जवाबदेही सौंपी जायेगी. इनके अलावा एसपी और डीआइजी रैंक के अफसरों की अतिरिक्त तैनाती भी जरूरत के हिसाब से की जायेगी.
मेला क्षेत्र में 50 आस्का लाइट भी लगाये जायेंगे. मेला में तैनात पुलिसकर्मियों को वापस में तालमेल बनाये रखने के लिए वायरलेस सेट से लैस किया जायेगा. जगह-जगह एलइडी स्क्रीन लगाकर कांवरियाें को सूचना भी दी जायेगी.
इन विभागों को भी निभानी है जवाबदेही
स्वास्थ्य : मेला में 90 चिकित्सकों और 250 पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति. जीपीएस लगा 30 एम्बुलेंस. पथ निर्माण विभाग : मेला क्षेत्र के सड़कों को दुरुस्त करने का दायित्व.
ऊर्जा विभाग : मेला क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम हर हाल में मेला से पूर्व करने का निर्देश. मंदिर परिसर के अर्थिंग को चेक करना. सभी स्थानों पर बिजली की बेहतर व्यवस्था करना. नगर विकास विभाग : संपूर्ण मेला क्षेत्र को ओडीएफ करने का दायित्व. पर्याप्त संख्या में बायो टॉयलेट की व्यवस्था करना.
मेला परिसर में स्वच्छता की जवाबदेही. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग : सभी जगहों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना. कांवरियों के लिए इंद्र वर्षा की व्यवस्था करना. पर्यटन : फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत. दुम्मा भवन से पार्वती मंदिर तक फुट ओवर ब्रिज की समुचित देखभाल. मेला क्षेत्र में दो बड़े टेंट हाउस का निर्माण. सरकारी नटराज बिहार और वैद्यनाथ बिहार होटल को दुरुस्त करना. मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें