रांची : डोरंडा पुलिस ने शनिवार को वर्ष 2009 में रेंजर अनिल सिंह हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों, राजकुमार प्रजापति (डोरंडा, कुसई) और अरुण तिर्की (डोरंडा, घाघरा) को शनिवार तड़के डोरंडा के कुसई से गिरफ्तार कर लिया.
उनके एक साथी चंदन शर्मा उर्फ सन्नी (डोरंडा, कुसई) को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो पिस्तौल, छह कारतूस, दो मोटरसाइकिल सहित चार मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. इनके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे.