19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी से की निजी स्कूलों की शिकायत

रांची: निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों की शिकायत लेकर विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि उपायुक्त विनय कुमार चौबे से मिले. कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं. स्कूल बसों में ओवर लोडिंग की जाती है. जजर्र और पुरानी बसें चलायी जा रही हैं. […]

रांची: निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों की शिकायत लेकर विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि उपायुक्त विनय कुमार चौबे से मिले. कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं. स्कूल बसों में ओवर लोडिंग की जाती है. जजर्र और पुरानी बसें चलायी जा रही हैं. इनमें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. निजी स्कूल कई तरह के अनावश्यक शुल्क वसूल रहे हैं. स्कूलों द्वारा शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान भी नहीं दिये जा रहे हैं.

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि राजधानी में कोचिंग संस्थानों की बाढ़ आ गयी है. झूठ का प्रचार कर अभिभावकों को गुमराह किया जाता है. प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम का गलत दावा किया जा रहा है. शिक्षा का बाजारीकरण कर दिया गया है. प्रशासन इसमें अंकुश लगाने में विफल रहा है.

उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मतगणना के बाद प्रशासन इस दिशा में कार्रवाई करेगा. प्रतिनिधिमंडल में पार्षद गुलाम सरवर रिजवी, लक्ष्मण उरांव, हाजी रजक गद्दी, सुनील सिंह, एके आजाद, फिरोज रिजवी, ओम प्रकाश यादव, राहुल मिश्र, सोनी नायक और आलोक तिवारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें