Advertisement
रांची : पंचायतों में कृषि चौपाल 20 से
रांची : राज्य के सभी पंचायतों में 20 अप्रैल से पांच मई तक विशेष कृषि कैंप व कृषि चौपाल का आयोजन होगा. इसमें किसानों को स्वॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किया जायेगा तथा अागामी खरीफ मौसम में बेहतर उपज के लिए उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी. कृषि सचिव पूजा सिंघल के साथ सभी कृषि […]
रांची : राज्य के सभी पंचायतों में 20 अप्रैल से पांच मई तक विशेष कृषि कैंप व कृषि चौपाल का आयोजन होगा. इसमें किसानों को स्वॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किया जायेगा तथा अागामी खरीफ मौसम में बेहतर उपज के लिए उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी. कृषि सचिव पूजा सिंघल के साथ सभी कृषि पदाधिकारियों की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
उर्वरक का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें : सचिव ने भूमि संरक्षण पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जीर्णोद्धार योग्य पांच एकड़ से कम रकबा वाले सरकारी व निजी तालाबों की सूची 10 दिनों में तैयार कर लें.
वहीं जीर्णोद्धार के लिए गत वर्ष चयनित वैसे तालाबों, जिनका जीर्णोद्धार कार्य अभी बाकी है, उनका काम दो महीने के अंदर पूरा कर लेने को कहा गया है. जिला कृषि पदाधिकारियों से कहा गया कि वे लक्ष्य के अनुरूप उन्हें आवंटित किये गये उर्वरक का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्हें खाद व बीज दुकानों का अौचक निरीक्षण करने को भी कहा गया, ताकि खाद व बीज की कालाबाजारी न हो़
कृषि पदाधिकारियों का वेतन रुका : कृषि सचिव ने गत वर्ष स्वॉयल हेल्थ कार्ड वितरण में खराब प्रदर्शन के लिए संयुक्त कृषि निदेशक रांची तथा लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला के जिला कृषि दाधिकारियों को शो-कॉज किया है. इनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश भी दिया है. साथ ही लंबित स्वॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण तीनों जिले में 10 दिनों में करने तथा संयुक्त निदेशक को इन जिलों में फील्ड विजिट कर आदेश का पालन कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement