Advertisement
रांची : चेयरमैन की बात भी नहीं सुनता है मार्केटिंग बोर्ड
रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के चेयरमैन व विधायक गणेश गंझू बोर्ड के एमडी की कार्यशैली से पूर्व से ही परेशान हैं. कई ऐसे मामले आये, जिनमें पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी. यही नहीं, ऐसे पत्र का एमडी की ओर से कोई जवाब भी नहीं दिया […]
रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के चेयरमैन व विधायक गणेश गंझू बोर्ड के एमडी की कार्यशैली से पूर्व से ही परेशान हैं.
कई ऐसे मामले आये, जिनमें पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी. यही नहीं, ऐसे पत्र का एमडी की ओर से कोई जवाब भी नहीं दिया जाता था. विभिन्न मामलों की चर्चा करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया जाता था. साथ ही कहा जाता था कि इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए, इसके बाद भी कुछ ध्यान नहीं दिया जाता था.
कई मामलों में कुछ नहीं हुआ : कई ऐसे मामले आये, जिन पर बोर्ड के एमडी ने कुछ नहीं किया. बोर्ड के चेयरमैन ने राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से उप निदेशक (विपणन) के पद से हटाते हुए उनके मूल पद बाजार पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थापित करने का निर्देश दिया था. मालूम हो कि श्री सिंह घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किये गये थे. जेल में भी रह चुके हैं. यही नहीं, उन्हें दो पदों की प्रोन्नति के बाद प्राप्त होने वाले पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ.
सुनीता कुमारी चौरसिया का पदस्थापन कार्मिक विभाग द्वारा प्रबंध निदेशक के सचिव पर पद पर किया गया है. लेकिन चेयरमैन के अनुमोदन के बिना श्रीमति चौरसिया को पर्षद के सचिव तथा निदेशक निगरानी का प्रभार दे दिया गया है. यही नहीं, नियंत्रक के पद पर संविदा पर नियुक्त गुंजा सिंह को पदमुक्त करने और उनकी नियुक्ति से संबंधित मूल संचिका मांगी गयी थी. पर्षद मुख्यालय में पिछले 15 सालों से पदस्थापित रामवृक्ष माली एवं शंभु शरण सिंह को रांची से दूसरी जगह स्थानांतरित करने तथा इनके विरुद्ध प्राप्त आरोपों की जांच करा कर अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. नियमों के अनुसार कोई भी कर्मी तीन साल से अधिक एक ही जगह पर नहीं रह सकते हैं, लेकिन कुछ नहीं हुअा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement