7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भारत बंद के दौरान हुए कई गिरफ्तार, शाम में हुई रिहाई

कांके. कांके क्षेत्र में बंद का असर नहीं देखा गया. कांके न्यू मार्केट, बिरसा कृषि विवि गेट, बोडेया, अरसंडे ब्लॉक चौक, कांके मेन रोड सहित क्षेत्र की सभी दुकानें खुली रही. छोटे वाहन भी आम दिनों की तरह चले. सरकारी संस्थान खुले रहे. सुबह बंद कराने निकले झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक राज हेरेंज व जिला […]

कांके. कांके क्षेत्र में बंद का असर नहीं देखा गया. कांके न्यू मार्केट, बिरसा कृषि विवि गेट, बोडेया, अरसंडे ब्लॉक चौक, कांके मेन रोड सहित क्षेत्र की सभी दुकानें खुली रही. छोटे वाहन भी आम दिनों की तरह चले. सरकारी संस्थान खुले रहे.

सुबह बंद कराने निकले झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक राज हेरेंज व जिला उपाध्यक्ष अजीजुल अंसारी सहित दो दर्जन आदिवासी नेताओं को कांके पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में रखा. दोपहर करीब 1:30 बजे सभी को पुलिस वाहन से कैंप जेल मोरहाबादी भेजा गया. जहां शाम में उन्हें छोड़ दिया गया. नामकुम. भारत बंद का असर नामकुम में भी देखने को मिला. जोरार में लोगों ने प्रदर्शन किया.

पिस्कानगड़ी. राजी पाड़हा प्रार्थना सभा द्वारा कोलांबी मोड़ पर रांची-गुमला मार्ग को आधा घंटा जाम किया गया. सभा के प्रदेश अध्यक्ष नीमा उरांव ने कहा कि एसटी/एससी कानून में छेड़छाड़ न हो. नगड़ी थाना प्रभारी जाम में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आये. शाम पांच बजे बांड पर सभी को रिहा कर दिया गया. हालांकि नगड़ी में बंद का कोई असर नहीं देखा गया.

इटकी. इटकी क्षेत्र में भारत बंद का असर नहीं देखा गया. हाट-बाजार, दुकान व प्रतिष्ठान के अलावा सरकारी कार्यालय खुले रहे. छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह हुआ. थाना प्रभारी राम अवतार के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में गश्त लगाती रही.

पिठोरिया. पिठोरिया आंबेडकर चौक को बंद कराने सुबह आठ बजे सैकड़ों बंद समर्थक पहुंचे. प्रशासन द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर कैंप जेल ले जाया गया. इनमें रंगनाथ राम, जीतनाथ बेदिया, फ्रांसिस लिंडा, महादेव उरांव, उमेश राम, कृष्णा नायक, रतिलाल महली, अमर तिर्की, राजकिशोर रवि, लाला महली, रवि पहान, अशोक उरांव, सुरेंद्र पहान, बंधन उरांव सहित अन्य शामिल थे.

अनगड़ा. बंद समर्थकों ने गोंदलीपोखर के समीप रांची-मुरी मार्ग जाम करने का प्रयास किया. थानेदार रामबाबू मंडल ने उन्हें समझा-बुझा कर वहां से हटाया. इसके बाद बंद समर्थकों ने जुलूस निकाल कर गोंदलीपोखर में दुकानें बंद करायी. कुछ बंद समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय को भी बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने मुन्ना मुंडा, मनोज भट्टाचार्य, राजेंद्र मुंडा, शनिचरवा पाहन सहित दो दर्जन बंद समर्थकों को हिरासत में लिया.

ओरमांझी. आदिवासी सरना पड़हा समाज के अध्यक्ष प्रेमनाथ मुंडा, आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र उरांंव व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश उरांंव के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग जाम कर करीब एक घंटा प्रदर्शन किया. बीडीओ मुकेश कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बंद समर्थकों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. इस दौरान पंसस जुगेश उरांंव, मुखिया वीणा देवी व सुनीता देवी, रीता देवी, तुलसी खरवार, नीरज नायक, बंधन उरांंव, बबलू मुंडा, आशा देवी, विमल उरांंव सहित लगभग 200 महिला-पुरुष मौजूद थे.

रातू. बंद समर्थकों ने दुकानें बंद करायी. काठीटांड़ चौक जाम किया. सुबह जिप सदस्य अमर उरांव के नेतृत्व में आये लोगों ने चौक पर वाहन खड़ा कर जाम कर दिया.

प्रशासन द्वारा समझाने के बावजूद जाम नहीं हटाने पर पुलिस 32 बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर कैंप जेल रातू थाना ले आयी. इसके बाद जाम हटाया गया. बाद में हिरासत में लिये गये लोगों को दोपहर में निजी मुचलके पर छोड़ा गया.

चान्हो. चान्हो व मांडर प्रखंड में भारत बंद का मिला जुला असर देखा गया. चान्हो के चामा व बीजूपाड़ा चौक को छोड़ कर तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान व दुकानें आम दिनों की तरह खुली रही. छोटे वाहन भी दिन भर चलते रहे.

सिर्फ लंबी दूरी की बसों का परिचालन बंद था. बंद समर्थक चामा चौक व मांडर के ब्रांबे चौक में सुबह करीब साढ़े छह बजे ही सड़क पर उतर आये थे. बंद समर्थकों ने चामा चौक के निकट बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग को करीब चार घंटे तक वहीं ब्रांबे में एनएच-75 को लगभग आधा घंटा जाम रखा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया. कुछ बंद समर्थकों ने पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे बीजूपाड़ा चौक के निकट सड़क जाम कर दिया. जिन्हें चान्हो पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार चान्हो में 20 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

मेसरा. केंद्रीय सरना समिति के जिला सचिव प्रीतम लोहरा व आदिवासी जन परिषद के जिलाध्यक्ष श्रवण लोहरा के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने सुबह रांची-हजारीबाग मार्ग को बीआइटी चौक पर जाम किया.

सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बंद समर्थकों को समझा कर जाम हटवाया. इधर, बंद के समर्थन में उतरे झामुमो नेता बबलू राम, जावेद अख्तर अंसारी सहित 25 कार्यकर्ताअों को डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर बीआइटी थाना प्रभारी ने हिरासत में लेकर बीआइटी थाना में रखा. जिन्हें शाम में छोड़ दिया गया.

फरसा लेकर मचाया उत्पात, पकड़ाया

सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने सोमवार को स्टेडियम के समीप फरसा लेकर उत्पात मचा रहे एक युवक को हिरासत में लिया. थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि उक्त युवक गोड्डा जिला में जैप का जवान है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. परिजनों ने बताया कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है. फिलहाल उसे थाना में रखा गया है.

परिजन नहीं आये, तो उसे रिनपास भेज दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक उक्त युवक भारत बंद के दौरान बंद करा रहे समर्थकों को हिरासत में लेने पर उनके साथ थाना आ गया. वहां उसे एक बंद समर्थक से फरसा मिल गया. वह फरसा लेकर थाना के बाहर जाने लगा.

मेन गेट पर चौकीदार के रोकने पर वह उसे काट देने की धमकी देते हुए बाहर निकल गया व स्टेडियम के पास पहुंच गया. इस क्रम में उसे जितने भी लोग मिले, उन्हें फरसा दिखा कर डराने लगा. इससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. जब एएसआइ ग्यासउद्दीन ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने उन पर हमला बोल दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को काबू में किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें