10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोयला डिस्पैच में सीसीएल ने बनाया रिकॉर्ड

67.5 मिलियन टन डिस्पैच कर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की पिछले साल से 371 रैक ज्यादा लोड किया 2018-19 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य 76.35 एमटी रांची : सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में अभी तक के अपने इतिहास का सर्वाधिक कोयला डिस्पैच (प्रेषण) किया एवं रेल रैक लोडिंग की. सीसीएल ने 67.5 मिलियन […]

67.5 मिलियन टन डिस्पैच कर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की
पिछले साल से 371 रैक ज्यादा लोड किया
2018-19 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य 76.35 एमटी
रांची : सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में अभी तक के अपने इतिहास का सर्वाधिक कोयला डिस्पैच (प्रेषण) किया एवं रेल रैक लोडिंग की. सीसीएल ने 67.5 मिलियन टन रिकॉर्ड प्रेषण कर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की.
इस वर्ष सीसीएल द्वारा 11518 रैक लोड लिया गया. पिछले साल से यह 371 रैक ज्यादा है. सीसीएल द्वारा थर्मल पावर प्लांटों को इस अवधि के दौरान कोयले की आपूर्ति में नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. वर्ष 2017-18 में बिजली तापघरों को 2016-17 के 45.53 एमटी प्रेषण के मुकाबले 49.65 एमटी कोयला प्रेषित किया गया.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में कंपनी का पूंजीगत व्यय करीब 1350 करोड़ रुपये रहा है, जो लक्ष्य से दोगुना है. एक अप्रैल 2017 को सीसीएल का 17.6 एमटी कोयला भंडार था, जो अब घट कर 13.4 एमटी टन पर आ गया है. वर्ष 2017-18 में सीसीएल ने चार रेलवे साइडिंग की स्थापना की. बालुमाथ, राजधर, न्यू कुजू और चरही गुड्स शेड में रेलवे साइडिंग बनायी गयीं.
अच्छा उत्पादन करनेवाले एरिया के अधिकारी सम्मानित
कोल इंडिया के चेयरमैन सह कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने रविवार को सीसीएल में अच्छा उत्पादन करने वाले पांच एरिया के महाप्रबंधकों को सम्मानित किया. मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक के बाद पांचों एरिया के अधिकारियों को पांच पांडव बताया गया.
बरका-सयाल के महाप्रबंधक री पी चंदा को कोयला उत्पादन में 40 फीसदी वृद्धि दर्ज करने के लिए सम्मानित किया गया. एनके के महाप्रबंधक केके मिश्रा और मगध आम्रपाली के महाप्रबंधक आरवी सिंह को उनके संबंधित क्षेत्रों से कोयला उत्पादन में करीब 21 फीसदी की वृद्धि हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया. रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार और हजारीबाग के महाप्रबंधक एसके सिंह को मार्च 2018 में श्रेष्ठ कोयला उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया.
63.4 एमटी उत्पादन
2017-18 में सीसीएल ने 63.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. 2018-19 के लिए सीसीएल का कोयला उत्पादन लक्ष्य 76.35 एमटी है. चालू वित्तीय वर्ष में सीसीएल की कारो, कोनार परियोजनाओं में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें