रांची/गिरिडीह : केंद्र व राज्य के बाद शहर में भी भाजपा सरकार का गठन करना है. इसके लिए भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ संकल्पित होकर अपना दायित्व निभाने की जरूरत है. शहर में भाजपा की सरकार बनने पर केंद्र व राज्य की विकास योजनाओं को द्रूत गति से क्रियान्वित कर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को लाभांवित करने का मार्ग प्रशस्त होगा.
यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वह शनिवार को श्रीश्याम सेवा सदन में आयोजित भाजपा गिरिडीह नगर निगम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपाइयों में जोश भरा. साथ ही मेयर व डिप्टी मेयर पद पर विजय हासिल करने का मूलमंत्र दिया. कहा कि पहली बार दलगत आधार पर चुनाव हो रहा है. कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ विजयी लक्ष्य को हासिल करें. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. कहा कि सामाजिक जीवन के विकास व निर्माण में स्थानीय निकाय की अहम भूमिका होती है.