Advertisement
झारखंड : जूता-चप्पल के गोदाम में आग जाम में फंसी दमकल की गाड़ी
हिंदपीढ़ी के शिवाजी चौक स्थित दो मंजिला मकान में हुई घटना रांची : हिंदपीढ़ी के शिवाजी चौक स्थित मो शाहिद की दो मंजिला मकान के जूता-चप्पल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ इस घटना में 50 लाख रुपये के जूता-चप्पल जलने की बात मो शाहिद ने कही है़ घटना शुक्रवार की शाम […]
हिंदपीढ़ी के शिवाजी चौक स्थित दो मंजिला मकान में हुई घटना
रांची : हिंदपीढ़ी के शिवाजी चौक स्थित मो शाहिद की दो मंजिला मकान के जूता-चप्पल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ इस घटना में 50 लाख रुपये के जूता-चप्पल जलने की बात मो शाहिद ने कही है़ घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की है.
घटना के सवा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया़ लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद एक और फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां लायी गयी, तब जाकर रात साढ़े नौ बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. मौके पर कोतवाली डीएसपी व हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी़
फायर ब्रिगेड के तीन वाहन पहुंचे, तब आग पर पाया जा सका काबू
बताया जाता है कि शाम सात बजे शॉर्ट सर्किट से गोदाम में अाग लगी और धीरे-धीरे यह आग फैलती गयी़ आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी़
आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली़ तत्काल ही फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी गयी, लेकिन घटना के सवा घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड का वाहन वहां नहीं पहुंच सका़ फायर ब्रिगेड वाहन के चालक ने बताया कि सुजाता चौक पर वाहन जाम में फंस गया था, जिस कारण आने मेें देर हुई़
जबकि कांके रोड के आड्रे हाउस स्थित फायर स्टेशन से आ रहे फायर ब्रिगेड के चालक के अनुसार उनकी गाड़ी हरमू रोड में जाम में फंस गयी थी़ ट्रैफिक पुलिस भी फायर ब्रिगेड वाहन को जाम से नहीं निकाल पायी. बाद में हिंदपीढ़ी पुलिस सुजाता चौक के पास पहुंची और जाम को क्लियर कर वाहन को वहां से रवाना किया़ मो शाहिद ने बताया कि शीघ्र आग पर काबू पा लिया जाता तो कम नुकसान होता़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement