27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50,000 रुपये तक में वोटर लिस्ट बेचने की थी तैयारी, होटल आलोका से गिरफ्तार आरोपी बोले

रांची : रेडियम रोड के होटल आलोक से गिरफ्तार दिल्ली के व्यापारी वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, अनुज व कंप्यूटर ऑपरेटर रियाज को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. उन्हें एसडीओ अंजली यादव ने छापामारी कर बुधवार को गिरफ्तार किया था. वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने पुलिस को जो जानकारी दी है, वह काफी चौंकानेवाली है. […]

रांची : रेडियम रोड के होटल आलोक से गिरफ्तार दिल्ली के व्यापारी वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, अनुज व कंप्यूटर ऑपरेटर रियाज को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. उन्हें एसडीओ अंजली यादव ने छापामारी कर बुधवार को गिरफ्तार किया था.
वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने पुलिस को जो जानकारी दी है, वह काफी चौंकानेवाली है. उसने पुलिस को बताया है कि वह प्रत्याशियों को 15 हजार से लेकर 50 हजार रुपये में वोटर लिस्ट अौर चुनाव सामग्री बेच रहा था. प्रत्याशियों को उनके जरूरत के हिसाब से सामग्री देनी था.
एक व्यक्ति के वोटर लिस्ट की कीमत 20 पैसे रखी गयी थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि निर्वाचन आयोग और विधानसभा के वोटर लिस्ट को सॉफ्टवेयर के द्वारा मर्ज कर एक कर वोटर लिस्ट तैयार किया गया है. उस वोटर लिस्ट को प्रत्याशियों को बेचा जाना था. उनके पास से 42 हजार 815 रुपये, इवीएम का नमूना चार पीस, चुनाव सामग्री टोपी, विभिन्न वार्ड का वोटर लिस्ट व वोटर स्लिप, लैपटॉप, मोबाइल आदि जब्त किये गये हैं.
आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन पर भी हो रही कार्रवाई
इधर, कई वार्डों विभिन्न पार्टी द्वारा सरहुल, रामनवमी, दशहरा के शुभकामना संदेश के होर्डिंग पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दंडाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कोई भी प्रत्याशी शुभकामना संदेश से किसी मतदाता को आकर्षित नहीं कर सकता.
यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इधर आचार संिहता उल्लंघन को लेकर अपर जिला दंडािधकारी दिलीप नायक ने जेवीएम पर कोतवाली थाना प्राथमिकी दर्ज करायी है आरोप है की पार्टी द्वारा सरहुल और रामनवमी के शुभकामना का होर्डिंग लगाया था.
अनुमति लेकर बेचते, तो नहीं होता केस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह की चुनाव प्रचार सामग्री की बिक्री करना बहुत बड़ा अपराध नहीं है. अगर इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली जाती, तो इसमें कोई केस नहीं बनता.
ये सामान बरामद
किये गये आरोपियों से
42 हजार 815 रुपये, इवीएम का नमूना चार पीस, चुनाव सामग्री टोपी, विभिन्न वार्ड का वोटर लिस्ट व वोटर स्लिप, लैपटॉप, मोबाइल आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें