7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव : बैठक में बनी रणनीति, ऐसे घर-घर तक पहुंचेगी कांग्रेस

रांची : झारखंड में हो रहे निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी हो चुकी है. यहीं नहीं मंगलवार को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापस लिये जाने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. 28 मार्च यानी बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग […]

रांची : झारखंड में हो रहे निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी हो चुकी है. यहीं नहीं मंगलवार को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापस लिये जाने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. 28 मार्च यानी बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग रांची नगर निगम चुनाव के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेगा. इन प्रक्रियाओं के बीच आज कांग्रेस की बैठक राजधानी रांची में हुई.

कचहरी रोड के बिहार क्लब में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई जिसमें रांची से कांग्रेस के डिप्टी मेयर के प्रत्याशी राजेश गुप्ता ऊर्फ छोटू भी पहुंचे. बैठक में काग्रेस समर्थित मेयर उम्मीदवार अजय तिर्की भी शामिल हुए. बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. हर वार्ड में पहुंचकर जनता के साथ बातचीत करना बैठक का मुख्‍य एजेंडा था.

बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से चुनाव प्रचार करने का प्लान तैयार किया. कांग्रेस का चुनावी एजेंडा घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प भी बैठक में लिया गया. बैठक में प्रदीप तुलसयान, पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव, विनय कुमार दीपू, राजीव रंजन प्रसाद सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें