झारखंड चेंबर ने रेलमंत्री को भेजा सुझाव
Advertisement
हावड़ा के लिए सुबह में अतिरिक्त शताब्दी ट्रेन चले
झारखंड चेंबर ने रेलमंत्री को भेजा सुझाव ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाने की भी मांग की गयी रांची : रांची से हावड़ा के लिए वर्तमान में परिचालित ट्रेनों में कुछ परिवर्तन के लिए झारखंड चेंबर ने रेल मंत्री को सुझाव भेजा है. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि रांची से सुबह के समय एक अतिरिक्त […]
ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाने की भी मांग की गयी
रांची : रांची से हावड़ा के लिए वर्तमान में परिचालित ट्रेनों में कुछ परिवर्तन के लिए झारखंड चेंबर ने रेल मंत्री को सुझाव भेजा है. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि रांची से सुबह के समय एक अतिरिक्त शताब्दी ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जाये.
इसके अलावा सुबह में रांची से हावड़ा के लिए परिचालित इंटरसिटी एक्सप्रेस में प्रथम एसी कोच की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. क्रिया योग एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाये. चेंबर ने इसके लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे के डीआरएम और राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार को भी पत्र लिखा है.
24 घंटे एयरपोर्ट खुला रहना सुखद बात : चेंबर
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 25 मार्च से 24 घंटे कार्यरत रहेगा. यह राज्य और जनता के लिए सुखद बात है. झारखंड चेंबर ने एयरपोर्ट प्रबंधन और उड्डयन राज्य मंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया है. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया और सिविल एविएशन उप समिति के चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि हाल के दिनों में राजधानी से कई मुख्य शहरों के लिए सीधी विमान सेवाएं आरंभ हुई हैं. महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि वर्तमान में एयरपोर्ट प्रबंधन को रायपुर-पटना-मुंबई के लिए एक सीधी विमान सेवा शुरू कराने पर भी विचार करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement