Advertisement
उसी प्रत्याशी को देंगे वोट, जो हमारे क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालेगा
वार्ड नंबर-2 के हातमा कुंआबारी में लगी प्रभात खबर की चौपाल, लोग बोले रांची : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रभात खबर की चौपाल मंगलवार को वार्ड नंबर-2 के हातमा कुंआबारी में लगी. इसमें बड़ी संख्या में उपस्थित वार्ड-2 के मतदाताअों ने अपनी बातें रखी और क्षेत्र की समस्याअों की विस्तार से जानकारी दी. लोगों […]
वार्ड नंबर-2 के हातमा कुंआबारी में लगी प्रभात खबर की चौपाल, लोग बोले
रांची : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रभात खबर की चौपाल मंगलवार को वार्ड नंबर-2 के हातमा कुंआबारी में लगी. इसमें बड़ी संख्या में उपस्थित वार्ड-2 के मतदाताअों ने अपनी बातें रखी और क्षेत्र की समस्याअों की विस्तार से जानकारी दी.
लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नजदीक और मुख्य न्यायाधीश आवास के पीछे स्थित होने के बावजूद हातमा कुंआबारी क्षेत्र विकास से वंचित है. यहां रोड, नाली, बिजली की गंभीर समस्या है.
गंदा पानी जहां-तहां जमा रहता है, जिससे मच्छर पैैदा होते है और लोग बीमारियों की चपेट में लोग आते हैं. नगर निगम में रहने के बावजूद इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाअों का अभाव है. चुने जाने के बाद जनप्रतिनिधि समस्याएं भूल जाते हैं. इस बार वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे, जो कर्मठ होगा और जीतने के बाद समस्याओं का स्थायी समाधान निकालेगा.
प्रत्याशी कैसा हो, इस पर लोगों ने कहा कि प्रत्याशी को अपने क्षेत्र की समस्या की पूरी जानकारी रहनी चाहिए. उसे क्या करना है, यह बताने की जरूरत नहीं पड़े. चाैपाल में माैजूद पार्षद प्रत्याशियों ने लोगों से वादा किया कि लोगों की इच्छा के अनुसार ही कोई काम होगा. समस्याएं दूर करने के लिए वे हर समय तत्पर रहेंगे. लोगों से मतदान केंद्र पर जाने आैर वोट देने की अपील की गयी. चाैपाल का संचालन आशुतोष गोस्वामी ने किया. इसमें अंथोनी सांगा, संजय लकड़ा, जीतराम मिंज, बसंत खलखो, विक्की कुमार, मेंजस मिंज, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
मैं चुनाव जीता, तो यहां के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. शुद्ध पानी और नियमित बिजली भी सुनिश्चित कराऊंगा. विधवा-वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाऊंगा.
विजय मिंज
लोगों के विश्वास का मान रखूंगा. मेरी कोशिश होगी कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित इस क्षेत्र में विकास योजना लागू हों. सैकड़ों वृद्धों आैर विधवाओं को पेंशन नहीं मिलता है. उन्हें पेंशन योजना का लाभ दिलाऊंगा.
विश्वास उरांव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement