Advertisement
एटीएम का पिन पूछ पैसा निकालने वाले चार अपराधी हुए गिरफ्तार
रांची : एटीएम का पिन नंबर पूछकर एक व्यक्ति के खाते से 2.24 लाख रुपये निकालने वाले चार साइबर अपराधियों को चतरा से गिरफ्तार किया गया है. इनमें उमेश यादव, संजय कुमार, चंदन कुमार और नितेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा यह लोग ठगी कर लोगों का खाता खुलवाते थे. खाता खुलवाने के बाद पासबुक […]
रांची : एटीएम का पिन नंबर पूछकर एक व्यक्ति के खाते से 2.24 लाख रुपये निकालने वाले चार साइबर अपराधियों को चतरा से गिरफ्तार किया गया है. इनमें उमेश यादव, संजय कुमार, चंदन कुमार और नितेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा यह लोग ठगी कर लोगों का खाता खुलवाते थे.
खाता खुलवाने के बाद पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे. फिर खाता में आनेवाले अवैध पैसे की निकासी कर लेते थे. इन लोगों के पास से एक पेन कार्ड, एक आधार कार्ड, तीन पासबुक की फोटो कॉपी बरामद की गयी है. उल्लेखनीय है कि पैसा निकासी को लेकर रांची के साइबर थाने में 29 जनवरी 2017 को कांड संख्या 13/17 दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि साइबर अपराधी चतरा के हैं. इसी के मद्देनजर 17 और 18 मार्च को चतरा में छापेमारी की गयी थी.
छापेमारी दल में रांची साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, तकनीकी पदाधिकारी कुमार सौरभ, आरक्षी श्याम कुमार साहू और आफताब आलम के अलावा चतरा सदर थाने की गश्ती दल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement