Advertisement
रांची : शिवानंद को लालू से मिलने से रोका गया
रांची : रिम्स में भर्ती लालू से मिलने पहुंचे राजद नेता शिवानंद तिवारी को उनसे मिलने नहीं दिया गया़ कहा गया कि जेल मैनुअल के अनुसार, वे लालू से मिल नहीं सकते. इस पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार सहित नैनी जेल में चार बार रह चुके हैं. अापातकाल में भी डेढ़ साल जेल […]
रांची : रिम्स में भर्ती लालू से मिलने पहुंचे राजद नेता शिवानंद तिवारी को उनसे मिलने नहीं दिया गया़ कहा गया कि जेल मैनुअल के अनुसार, वे लालू से मिल नहीं सकते.
इस पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार सहित नैनी जेल में चार बार रह चुके हैं. अापातकाल में भी डेढ़ साल जेल में रह चुके हैं. जेल मैनुअल की जानकारी हमें अच्छे तरीके से है, इसलिए हमें जेल मैनुअल पढ़ाने का प्रयास नहीं किया जाये.
उन्होंने कहा कि लालू यादव देश के नेता हैं. सार्वजनिक जीवन में तथा सियासत में सामाजिक न्याय के रूप में पिछड़ी जाति की अहमियत लालू यादव ने पैदा की. सोमवार को रिम्स में लालू से मिलने के लिए बिहार के एमएलसी तनवीर हसन, राजद नेता मनोज झा, सुरय राय, गया के पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, पिंकी यादव, आशुतोष रंजन यादव, विपुल, दानापुर के राजकिशोर यादव, मो हैदर आजाद, मो आजाद, गया के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोप, सुभाष यादव, मनोज भारती, पप्पू यादव, झारखंड राजद के अफरोज आलम, मनोज पांडेय, सरस्वती देवी, अवध किशोर सिंह, सुशील जैन सहित कई लोग रिम्स पहुंचे थे़
लालू काे दही काफी पसंद है : डॉ मृत्युंजय सरावगी ने कहा कि लालू प्रसाद को अभी सर्जरी विभाग की देखरेख में रखा गया है. अभी कुछ दिन और उन्हें देखरेख में रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि लालू को दही खाने की सलाह दी गयी है़ उन्हें ज्यादा देर बैठने में परेशानी हो रही है.
सुरक्षा में लगे हैं नौ सेक्शन पुलिसकर्मी : जेल एआइजी दीपक विद्यार्थी सुरक्षा का जायजा लेने रिम्स पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की सुरक्षा में नौ सेक्शन पुलिसकर्मी, चार दारोगा व एक इंस्पेक्टर लगे हुए हैं.
संजय यादव ने दारोगा को कहा, औकात दिखा देंगे
पूर्व विधायक संजय यादव सोमवार को रिम्स में लालू की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से उलझ गये. पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था.
पुलिस कर्मियों ने नेतृत्व कर रहे दारोगा कृष्णा कुमार को इसकी जानकारी दी, तो दारोगा वहां पहुंचे. संजय यादव दारोगा से उलझ गये और कहा : इडियट हटते हो कि नहीं, औकात दिखा देंगे. जानते हो, हम कौन है़ं इतना ही नहीं उनका बॉडीगार्ड भी दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों से उलझ गया़ मौके पर दरभंगा के बहादुरपुर विधायक भोला यादव भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement