रांची : झारखंड के प्रमुख डाकघरों में डाकघर बैंक का खाता खुलवानेवालों को समय पर पासबुक, चेक बुक और एटीएम की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. डाक घर बैंक योजना के तहत खोले जा रहे बचत बैंक खाते में शून्य बैलेंस पर खाते खुलवाये जा रहे हैं. डाक घर बैंक योजना पिछले वर्ष शुरू की गयी थी. इसके लिए डाक घरों में प्रभारियों को जवाबदेही सौंपी गयी है.
डाकघरों में पदस्थापित पोस्टमास्टर शून्य बैलेंस पर खाते तो खोल रहे हैं, पर खाताधारकों को एटीएम और पासबुक और चेकबुक नहीं दिये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार एटीएम भी हाथों हाथ नहीं दिया जा रहा है, यह कहा जा रहा है कि एटीएम बेंगलुरु से आता है. खाताधारकों को खाता खुलवाते वक्त ही पास बुक दिये जाने का नियम है. चेक बुक की प्रति भी खाता खुलने के एक दिन में देना जरूरी है.