27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में मेयर व डिप्टी मेयर के कई दावेदार, 19 को होगा ऐलान

कुर्सी की कवायद रायशुमारी के बाद सूची तैयार, विभिन्न स्रोतों से लिया जायेगा फीडबैक चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर रांची : राज्य के 34 नगर निकाय में चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. 16 अप्रैल को चुनाव होना है. रांची नगर निगम […]

कुर्सी की कवायद
रायशुमारी के बाद सूची तैयार, विभिन्न स्रोतों से लिया जायेगा फीडबैक
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर
रांची : राज्य के 34 नगर निकाय में चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. 16 अप्रैल को चुनाव होना है. रांची नगर निगम में मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा के कई दावेदार चुनाव मैदान में खड़े हैं. मेयर का पद आरक्षित होने की वजह से इसमें दावेदारों की संख्या कुछ कम है. वहीं, डिप्टी मेयर के पद पर एक दर्जन से अधिक नेता दावेदारी कर रहे हैं.
मेयर-डिप्टी मेयर पद को लेकर भाजपा ने रायशुमारी काम पूरा कर लिया है. सूत्रों के अनुसार प्रमुख दावेदारों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. अब पार्टी विभिन्न स्रोतों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लेगी. चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम का मुहर लगेगी. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के तीन दिवसीय प्रवास के बाद 19 मार्च प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा सकते हैं.
राम लाल संगठनात्मक कार्यों का जायजा लेने को लेकर 15 मार्च को रांची आ रहे हैं. तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, कोर कमेटी, विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ व विभागों के अध्यक्ष व संयोजकों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. वे 17 मार्च को दिन के 11 बजे डोरंडा स्थित वन विभाग के सभागार में शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे. इसी दिन शाम में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद पार्टी 18 मार्च को अपने स्रोतों से मेयर-डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लेगी. इसके बाद चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी. वर्तमान मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी चुनाव में प्रत्याशी बनाने को लेकर दावेदारी कर रहे हैं. टिकट पाने को लेकर संभावित प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से लांबिंग जुट गये हैं.
मेयर पद के दावेदार
आशा लकड़ा, अशोक बड़ाईक, अजय तिर्की, नकुल तिर्की, अनु लकड़ा, शीतल उरांव व अन्य
डिप्टी मेयर पद के दावेदार
संजीव विजयवर्गीय, प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल, दीनदयाल बर्णवाल, मुकेश मुक्ता, वरुण साहू, सुबोध सिंह गुड्डू, रमेश सिंह, विनय जायसवाल, शिव कुमार शर्मा, कन्हैया झा, राजीव शाहदेव व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें