10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनगांव आयरन माइंस में अतिक्रमण की वजह से अॉक्शन में तकनीकी पेंच

रांची : खान विभाग द्वारा पश्चिमि सिंहभूम स्थित बनगांव आयरन ओर माइंस की नीलामी के लिए जारी की गयी निविदा में तकनीकी पेंच आ गया है. विभाग द्वारा अॉक्शन के पूर्व इसकी सही तरीके से मैपिंग नहीं कराये जाने पर सवाल खड़ा हो गया है. पांच जनवरी 2018 को इस खदान की नीलामी के लिए […]

रांची : खान विभाग द्वारा पश्चिमि सिंहभूम स्थित बनगांव आयरन ओर माइंस की नीलामी के लिए जारी की गयी निविदा में तकनीकी पेंच आ गया है. विभाग द्वारा अॉक्शन के पूर्व इसकी सही तरीके से मैपिंग नहीं कराये जाने पर सवाल खड़ा हो गया है. पांच जनवरी 2018 को इस खदान की नीलामी के लिए निविदा जारी की गयी थी.
पिछले दिनों जब प्री बिड मीटिंग करायी गयी, तो 28 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसमें टाटा स्टील, वेदांता, रुंगटा, शाह ब्रदर्स, मेस्को जैसी कंपनियां शामिल थीं
प्री बिड में ही इसकी मैपिंग पर सवाल खड़ा हो गया. कंपनियों ने कहा कि 48 हेक्टेयर के इस माइंस में 14.15 हेक्टेयर वन भूमि में पहले से अतिक्रमण है. सरकार को पहले अतिक्रमण मुक्त कर ही अॉक्शन में जाना चाहिए था. शाह ब्रदर्स द्वारा खान विभाग को लिखित में एतराज जताया गया है कि 48 हेक्टेयर में दो से तीन हेक्टेयर एरिया में कंपनी के करमपदा लौह अयस्क खदान का हिस्सा भी ओवरलैप कर रहा है. यानी बनगांव माइंस के मैप में जिस हिस्से को दर्शाया गया है, उसमें करमपदा माइंस का भी हिस्सा है.
मामले को बढ़ता देख अब विभाग ने नीलामी की तिथि एक माह के लिए टाल दी है. विभाग द्वारा भूतत्व निदेशालय को माइंस का सही तरीके से सर्वे कर मैपिंग कराने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद एक बार फिर से नीलामी की निविदा जारी की जायेगी. गौरतलब है कि बनगांव के 48 हेक्टेयर एरिया में 40.29 मिलियन टन लौह अयस्क का भंडार है. यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने आयरन ओर की नीलामी के लिए निविदा जारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें