13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : आइटी के उपयोग से होगा राज्य का तेजी से विकास : मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आइटी के उपयोग से राज्य में तेजी से विकास होगा. श्री दास ने यह बात भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष रामसेवक शर्मा के साथ गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में कही. बैठक में भारत नेट परियोजना के झारखंड में कार्यान्वयन तथा देवघर में […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आइटी के उपयोग से राज्य में तेजी से विकास होगा. श्री दास ने यह बात भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष रामसेवक शर्मा के साथ गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में कही. बैठक में भारत नेट परियोजना के झारखंड में कार्यान्वयन तथा देवघर में कॉमन डक्ट योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई.
भारत नेट परियोजना के तहत राज्य के सभी पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ना है. ग्रामीण झारखंड को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की राह मजबूत होगी. बैठक में राज्यहित में कनेक्टिविटी के सभी उपलब्ध मॉडलों में कौन सा मॉडल अधिक उपयुक्त होगा इस पर चर्चा हुई.
यह देखा जाता है कि शहरी क्षेत्रों में सड़क के किनारे विभिन्न एजेंसियों द्वारा अपना ऑप्टिकल फाइबर या अन्य के लिए गढ्ढे किये जाते हैं. इससे सड़क यातायात भी प्रभावित होती है तथा तारों का जंजाल पसर जाता है. इसी के निवारण के लिए कॉमन डक्ट की योजना शुरू की गयी है.
इसके तहत चयनित एजेंसी द्वारा एक कॉमन डक्ट बनाया जायेगा. इससे होकर सभी तार जायेंगे. देवघर में इस योजना को शुरू करने के लिए बैठक में चर्चा हुई. मार्च 2018 तक एजेंसी के चयन का कार्य निविदा द्वारा पूरा कर लिया जायेगा. इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और आइटी सचिव सत्येंद्र सिंह भी उपस्थित थे.
ट्राइ चेयरमैन मुख्य सचिव से भी मिलने पहुंचे
रांची : ट्राइ चेयरमैन आरएस शर्मा गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से मिले. मुख्य सचिव से उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. श्री त्रिपाठी के मुख्य सचिव बनने के बाद पहली बार श्री शर्मा उनसे मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें