रांची : रिम्स निदेशक पद के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवेदन लेने की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने के बाद से अभी तक एक भी आवेदन नहीं आया है. आवेदन देने की अंतिम तिथि पांच मार्च 2018 तक है. इसके पूर्व अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 तक थी. उस समय तक 10 आवेदन आये थे. कम आवेदन की वजह से ही तिथि बढ़ायी गयी, पर 28 फरवरी तक एक भी अतिरिक्त आवेदन नहीं आया.
चार मार्च तक सचिवालय में अवकाश है. अब देखना है कि पांच मार्च को आवेदन आता है या नहीं. गौरतलब है कि 15 फरवरी तक रिम्स निदेशक पद के लिए रिम्स के आरके श्रीवास्तव, विवेक कश्यप, केके सिंह, एके चौधरी, एसएस चौधरी व तुलसी महतो ने आवेदन दिया है. वहीं बीएचयू के एलडी मिश्रा, आइजीआइएमएस के एसके शाही, मुजफ्फरपुर के डीके सिन्हा व एससी कर्ण ने भी आवेदन दिया है.