Advertisement
अधिकारी निर्देश का पालन नहीं करते हैं, सरकार से करेंगे बात : कड़िया मुंडा
तमाड़ : सांसद कड़िया मुंडा बुधवार को आदर्श पंचायत परासी पहुंचे. पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के साथ बैठक कर विकास योजना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने उन्हें अधूरी योजनाओं की जानकारी दी. इस पर सांसद ने कहा कि एक साल के अंदर सभी विकास कार्य पूरे कर लिये जायेंगे. वहीं घोषणा के अनुरूप एक वर्ष […]
तमाड़ : सांसद कड़िया मुंडा बुधवार को आदर्श पंचायत परासी पहुंचे. पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के साथ बैठक कर विकास योजना की जानकारी ली.
ग्रामीणों ने उन्हें अधूरी योजनाओं की जानकारी दी. इस पर सांसद ने कहा कि एक साल के अंदर सभी विकास कार्य पूरे कर लिये जायेंगे. वहीं घोषणा के अनुरूप एक वर्ष के पश्चात भी 12 बेड का अस्पताल नहीं बनने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड के अधिकारी सरकार का निर्देश का पालन नहीं करते हैं.
इसी कारण राज्य का समुचित विकास नहीं हो पा रहा हैं. इसके लिए वे सरकार से बात करेंगे. ग्रामीणों द्वारा घोषणा के अनुरूप अन्य कई कार्य अब तक प्रारंभ नहीं होने की बात कही गयी. इनमें परासी नाला पर चेकडैम निर्माण, जलमीनार निर्माण आदि शामिल हैं.
इस अवसर पर परासी मुखिया रीता देवी, पंसस गिरीश मुंडा, विजय सिंह मानकी, ब्रह्मानंद सिंह मुंडा, रंजीत साहू, अनंता सिंह मुंडा, संबोध सिंह मुंडा, मंगल हजाम, निशिमा मुंडा, जगन्नाथ मुंडा, सादु मुंडा सहित ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement