Advertisement
दो वीसी व तीन प्रोवीसी की होगी नियुक्ति 19 मार्च तक जमा किया जायेगा आवेदन
रांची : राज्य के दो नये विश्वविद्यालयों में कुलपति (वीसी) की रेगुलर नियुक्ति तथा तीन विवि में प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. योग्य उम्मीदवार 19 मार्च 2018 तक ई-मेल के माध्यम से व 26 मार्च 2018 तक आवेदन की मूल कॉपी जमा कर सकते हैं. राजभवन […]
रांची : राज्य के दो नये विश्वविद्यालयों में कुलपति (वीसी) की रेगुलर नियुक्ति तथा तीन विवि में प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. योग्य उम्मीदवार 19 मार्च 2018 तक ई-मेल के माध्यम से व 26 मार्च 2018 तक आवेदन की मूल कॉपी जमा कर सकते हैं.
राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (रांची कॉलेज) अौर धनबाद स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में कुलपति की रेगुलर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इसी प्रकार विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि अौर सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन राज्यपाल के अोएसडी (जे) के पते पर भेजना व जमा करना है.
कुलपति के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10 वर्ष का प्रोफेसर के रूप में अनुभव होना चाहिए. इसके लिए कुलपति के लिए उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा के आधार पर की जायेगी. उम्मीदवार को आवेदन में दो शिक्षाविद से अनुशंसा कराना आवश्यक होगा. प्रतिकुलपति के लिए उम्मीदवार को किसी भी विवि में पूर्णकालिक प्रोफेसर के पद पर कार्य का अनुभव हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement