19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ पहुंची टीम, की बैठक, जाना नियोजन नीति को

रांची : राज्य की नियोजन नीति में संशोधन को लेकर मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में बनी उच्चस्तरीय टीम बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. टीम ने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव विकासशील के साथ बैठक कर वहां की स्थानीय नीति व नियोजन नीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इससे संबंधित दस्तावेज […]

रांची : राज्य की नियोजन नीति में संशोधन को लेकर मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में बनी उच्चस्तरीय टीम बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. टीम ने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव विकासशील के साथ बैठक कर वहां की स्थानीय नीति व नियोजन नीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इससे संबंधित दस्तावेज विभाग के अधिकारियों ने टीम को उपलब्ध कराया.
झारखंड की टीम को बताया गया कि तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियां जिला स्तर पर निकाली जाती हैं. इसमें वही आवेदन कर सकते हैं जो छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी हैं. इसके बाद टीम के सदस्यों ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में व्यापमं के अध्यक्ष बीभी उमादेवी भी मौजूद थीं. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले वर्षों में निकाली गयी रिक्तियों के विज्ञापन का अध्ययन किया गया. टीम ने अधिकारियों से छत्तीसगढ़ की नियोजन नीति व प्रावधान की बारीकियों के बारे में जाना. इसके बाद टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पहुंची और राज्य में आरक्षण के प्रावधान एवं प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की. झारखंड से गयी उच्चस्तरीय टीम में विधायक राधा कृष्ण किशोर, राज सिन्हा, राम कुमार पाहन, सत्येंद्र नाथ तिवारी व कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे शामिल हैं. टीम के सदस्य गुरुवार को भोपाल जायेंगे.
क्या है छत्तीसगढ़ में प्रावधान
जिला स्तर पर निकाली जानेवाली तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते हैं
जिला नियुक्ति संबंधी सूचना संबंधित विभाग को भेजी जाती है
विभाग नियुक्ति को लेकर विज्ञापन निकालता है.
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) परीक्षा आयोजित करता है.
राजपत्रित अधिकारियों की परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग लेता है़
आरक्षित वर्ग के छात्र सामान्य वर्ग का कट ऑफ लाने वाले अनारक्षित कोटे में शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें