रांची: राजभवन सब-स्टेशन के रातू रोड फीडर का मंगलवार को नया ब्रेकर लगाया गया. जिससे उपभोक्ताओं को दिन के 3.25 से शाम 5.25 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. इस अवधि में शिवपुरी, आर्यपुरी, रातू रोड, दुर्गा मंदिर के आस पास के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के अभियंता ने कहा कि अब इस इलाके में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गयी है.
मालूम हो कि पिछले दिनों हुई बारिश और बिजली चमकने से यह उपकरण खराब हो गया था. उधर सर्किट हाउस फीडर से तकनीकी कारणों से मंगलवार को सुबह सात से दस बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद नहीं रही. कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अब बाद में बिजली की आपूर्ति बंद करायी जायेगी. जिसकी सूचना अलग से दे दी जायेगी. उधर अन्य फीडरों से स्थानीय खराबी को दूर करने के लिए थोड़ी देर बिजली नहीं मिली. रातू सब-स्टेशन से दिन के तीन से चार बजे तक आंधी और बिजली चमकने के कारण एक घंटे बिजली की आपूर्ति रोकी गयी थी. कुसई सब-स्टेशन के अनंतपुर फीडर से तीन बार बिजली की आपूर्ति बंद हुई. यहां से उपभोक्ता को दो बार दस-दस मिनट और एक बार चालीस मिनट के लिए बिजली नहीं मिली.
डोरंडा फीडर से चालीस मिनट बिजली की आपूर्ति बंद रही. कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के रानी बागान फीडर से स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण 15-15 मिनट के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रही. वहीं रांची के अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य रही.