17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : इटकी बीडीओ का एक दिन का वेतन कटा, बुंडू बीडीओ को मिली चेतावनी…जानें पूरा मामला

डीसी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश रांची : डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को विकास भवन में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि कई प्रखंडों की प्रगति काफी खराब है. कहीं एमआइएस डाटा अपलोड नहीं है, तो कहीं सैकड़ों यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट लंबित हैं. इस दौरान […]

डीसी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश
रांची : डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को विकास भवन में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि कई प्रखंडों की प्रगति काफी खराब है. कहीं एमआइएस डाटा अपलोड नहीं है, तो कहीं सैकड़ों यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट लंबित हैं. इस दौरान डीसी ने योजना से संबंधित फोटो अपलोड का आंकड़ा कम पाये जाने पर बुंडू बीडीओ को चेतावनी दी. वहीं, बैठक से गायब रहने वाले इटकी बीडीओ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. साथ ही नगड़ी के दो ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को शो-कॉज जारी कर एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि कोई परेशानी है तो बतायें, परंतु काम में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. उन्होंने सिल्ली, सोनाहातू, मांडर,बुंडू, खलारी व बुढ़मू समेत अन्य प्रखंडों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों की जानकारी ली. स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों से डीसी ने असंतोष जताया. उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर 80 प्रतिशत फोटो टैगिंग का काम दुरुस्त करें. साथ ही जून माह तक 80 प्रतिशत काम पूरा करें. उन्होंने डीआरडीए निदेशक संगीता लाल को कहा कि वे सिस्टम को दुरुस्त करें और शौचालय से संबंधित प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत करायें. बैठक में डीडीसी शशिरंजन के अलावा अन्य कई अधिकारी मौजूद थे.
एसबीएम कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यालय में एसबीएम कंट्रोल रूम बनायें, ताकि प्रखंडों से आनेवाली सूचनाओं को एकत्र किया जा सके. साथ ही प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की जानकारी मिल सके. कंट्रोल रूम का नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक संगीता लाल को बनाया गया.
जम्हाई लेनी है तो बाहर जाइये
बैठक के दौरान रातू के डीपीएम जम्हाई ले रहे थे. डीसी की नजर उन पर पड़ गयी. उन्होंने डीपीएम से कहा कि कितने दिनों से नहीं सोये हैं. जम्हाई लेनी है, तो बाहर जाइये.
रातू से कुछ कर्मचारियों को लापुंग भेजें
समीक्षा के दौरान पता चला कि लापुंग में कर्मचारियों की कमी है. इस पर डीसी ने डीडीसी को निर्देश दिया कि रातू में काफी कर्मचारी हैं. उनमें से जो तेज कर्मचारी हैं, उन्हें लापुंग भेजें.
दिव्यांगों की सूची मांगी
डीसी ने डीआरडीए निदेशक संगीता लाल से दिव्यांगों की सूची मांगी है, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिव्यांगों को ध्यान में रख कर भी शौचालय का निर्माण कराया जा सके.
प्रखंडों में काम नहीं हो रहा है : डीडीसी
बैठक के दौरान डीडीसी शशि रंजन ने कहा कि प्रखंडों में काम नहीं हो रहा है. सारे काम अधूरे पड़े हैं, लेकिन राशि का भुगतान हो चुका है. ये सारे कार्य मनरेगा के तहत किये जाने वाले हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जांच मुख्यालय स्तर से करायेंगे. जो बीडीओ गड़बड़ी करते पाये जायेंगे, उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित की जायेगी. अब भी लगभग 96000 शौचालय बनाये जाने हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें