Advertisement
रांची : अवैध खटाल के मवेशी जब्त किये, 10000 रुपये वसूला जुर्माना
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित एदलहातू में अवैध खटाल को हटाया और जुर्माना भी वसूला. इफोर्समेंट की टीम स्थानीय लोगों की शिकायत पर यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. टीम ने पहले मवेशियों को जब्त किया. जब खटाल संचालकों ने मवेशियों को छोड़ने के लिए गुहार लगाने लगे […]
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित एदलहातू में अवैध खटाल को हटाया और जुर्माना भी वसूला. इफोर्समेंट की टीम स्थानीय लोगों की शिकायत पर यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. टीम ने पहले मवेशियों को जब्त किया. जब खटाल संचालकों ने मवेशियों को छोड़ने के लिए गुहार लगाने लगे तो पदाधिकारियों ने 10 हजार जुर्माना देने के लिए कहा.
खटाल संचालकों और इंफोर्समेंट अफसरों के बीच जुर्माना राशि को लेकर मोलभाव होने लगा. इसके बाद इंफोर्समेंट ऑफिसरों ने खटाल वालों से एक-एक हजार रुपये जमा करने को कहा, लेकिन खटाल वालों ने एक हजार रुपये देने से मना कर दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने जुर्माना राशि दे दी. इंफोर्समेंट टीम ने खटाल संचालकों को दो दिनों के अंदर सड़क से जानवरों को हटा लेने व गंदगी की सफाई करने का निर्देश दिया. वहीं हेसाग में डॉन बॉस्को स्कूल के पास खटाल के कारण गंदगी फैलानेवाले लोगों से भी निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जुर्माना वसूला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement