17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारात में झांकियां होंगी मुख्य आकर्षण

रांची : श्री शिव बारात आयोजन समिति, रातू रोड की ओर से बुधवार को शिव बारात निकाली जायेगी. गाजे-बाजे एवं दर्जनों जीवंत झांकियों के साथ बारात रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी से निकलेगी, जो रातू रोड, पहाड़ी मंदिर, गाड़ीखाना, अपर बाजार, शहीद चौक, मेन रोड से होकर वापस दुर्गामंदिर रातू रोड लौटेगी. जहां बारातियों का […]

रांची : श्री शिव बारात आयोजन समिति, रातू रोड की ओर से बुधवार को शिव बारात निकाली जायेगी. गाजे-बाजे एवं दर्जनों जीवंत झांकियों के साथ बारात रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी से निकलेगी, जो रातू रोड, पहाड़ी मंदिर, गाड़ीखाना, अपर बाजार, शहीद चौक, मेन रोड से होकर वापस दुर्गामंदिर रातू रोड लौटेगी. जहां बारातियों का स्वागत अौर विवाह होगा.

समिति के अध्यक्ष जगदीश बजाज, शैलेंद्र कुमार शैलू, सत्येंद्र तिवारी, संयोजक शंकर प्रसाद एवं पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि बारात में शामिल शरीर पर भभूत मले महादेव एवं शिव तांडव की झांकी मुख्य आकर्षण होंगे. मुंबई एवं दिल्ली के कलाकार बजरंगबली के रूप में नजर आयेंगे अौर भक्तों को आर्शीवाद देंगे.

इसके अलावा राधा-कृष्ण रासलीला, समुद्र मंथन के अलावा 16 जीवंत झांकियों का दर्शन शिव भक्त कर सकेंगे. बारात में बैंड-बाजा, छऊ नृत्य, ताशा पार्टी के अलावा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कलाकार इसकी शोभा बढ़ायेंगे. काफी संख्या में भक्त इसमें शामिल होंगे. विभिन्न संस्थाओं की ओर से बारात का पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया जायेगा.

राधा-कृष्ण रासलीला, समुद्र मंथन के अलावा 16 झांकियों के होंगे दर्शन
मुंबई के कलाकार बजरंगबली बनेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें