रांची : केके सोन के पथ निर्माण विभाग के नये सचिव बनने से अब सड़क की फंसी योजनाअों में तेजी आयेगी. भू-अधिग्रहण का मामला निष्पादित हो सकेगा. जहां-जहां सड़क की योजनाएं जमीन की वजह से फंसी हुई हैं, वह क्लियर होगा. इस तरह राज्य भर की कई बड़ी परियोजनाअों के मामले में राहत मिलेगी. जिन योजनाअों की प्रगति बिल्कुल धीमी है, उसका काम हो सकेगा. ऐसा विभागीय इंजीनियरों व ठेकेदारों का मानना है.
Advertisement
भू-अधिग्रहण होगा आसान, अब नहीं फंसेंगी योजनाएं
रांची : केके सोन के पथ निर्माण विभाग के नये सचिव बनने से अब सड़क की फंसी योजनाअों में तेजी आयेगी. भू-अधिग्रहण का मामला निष्पादित हो सकेगा. जहां-जहां सड़क की योजनाएं जमीन की वजह से फंसी हुई हैं, वह क्लियर होगा. इस तरह राज्य भर की कई बड़ी परियोजनाअों के मामले में राहत मिलेगी. जिन […]
जानकारी के मुताबिक नये पथ निर्माण सचिव केके सोन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के प्रभार में हैं. वह काफी समय से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हैं. ऐसे में उन्हें इस विभाग के कामकाज की पूरी जानकारी है. सड़क व पुल निर्माण की कई योजनाएं लंबे समय से जमीन अधिग्रहण के लिए लटक रही हैं. पथ विभाग को जमीन के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र लिखना पड़ता है. इंजीनियर लगातार भू-अधिग्रहण कार्यालय का भी चक्कर लगाते रहते हैं.
अक्सर ये बातें सामने आती है कि राजस्व कर्मचारियों पर ज्यादा लोड है, जिससे जमीन अधिग्रहण का काम प्रभावित हो रहा है. रांची में भी कटहल मोड़-अरगोड़ा चौक सड़क, एनएच 23 से हेहल होते हुए हरमू रोड की अोर निकलने वाली सड़क का काम भी भू अधिग्रहण की वजह से धीमा है. इंजीनियरों का कहना है कि चूंकि श्री सोन राजस्व एवं भूमि सुधार सचिव हैं, एेसे में जमीन अधिग्रहण में आसानी होगी. सारी प्रक्रियाएं तेजी से हो सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement