Advertisement
झारखंड : रिम्स के बाथरूम की खिड़की से भागा कैदी
रांची : रिम्स के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती पलामू जेल से लाया गया कैदी पिंटू पटेल मंगलवार को फरार हो गया. कैदी का इलाज आइसीयू में डॉ विद्यापति की देखरेख में चल रहा था. पिंटू मंगलवार की सुबह छह बजे शौचालय गया़ फिर स्नान घर जाने के बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. […]
रांची : रिम्स के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती पलामू जेल से लाया गया कैदी पिंटू पटेल मंगलवार को फरार हो गया. कैदी का इलाज आइसीयू में डॉ विद्यापति की देखरेख में चल रहा था. पिंटू मंगलवार की सुबह छह बजे शौचालय गया़ फिर स्नान घर जाने के बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
स्नान घर के एक कमरे की खिड़की का शीशा निकला हुआ था. वहां से वह नीचे छलांग लगाकर छज्जा पर आ गया. इसके बाद वह नीचे कूदकर भाग गया. जब पिंटू नहीं लौटा, तो सुरक्षा में तैनात हवलदार अक्षय राम व सिपाही को शंका हुई. पुलिसकर्मियों ने शौचालय में खोजबीन की, तो पिंटू को नहीं पाया़ उसके बाद वे लोग चारों ओर उसे खोजने लगे. लेकिन कैदी नहीं मिला़ कैदी को हथकड़ी खोल कर शौच के लिए भेजा गया था. इस संबंध में उस कैदी के सुरक्षा में लगे हवलदार अक्षय राम के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिंटू छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का रहनेवाला है़
उसे चोरी के मामले में सजा हुई थी़ उसे मिरगी की शिकायत थी. उसका बायां हाथ भी टूटा हुआ था. पलामू जेल में तबियत खराब होने पर उसे 11 जनवरी को रिम्स लाया गया. मेडिसिन वार्ड के डॉ विद्यापति की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था. अचानक मिरगी का अटैक आने पर उसे कैदी वार्ड से सोमवार को मेडिसिन आइसीयू में शिफ्ट किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement