Advertisement
इस्राइली प्रधानमंत्री के भारत दौरे का किया विरोध
रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड के नेतृत्व में दरगाह परिसर, डोरंडा में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के भारत दौरे का विरोध किया गया व केंद्र सरकार से मांग की गयी है कि उन्हें यथाशीघ्र वापस भेजा जाये़ प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां व बैनर लिये थे, जिन पर इस्राइली प्रधानमंत्री वापस जाओ, फिलीस्तीनी बच्चों का खून माफ […]
रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड के नेतृत्व में दरगाह परिसर, डोरंडा में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के भारत दौरे का विरोध किया गया व केंद्र सरकार से मांग की गयी है कि उन्हें यथाशीघ्र वापस भेजा जाये़
प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां व बैनर लिये थे, जिन पर इस्राइली प्रधानमंत्री वापस जाओ, फिलीस्तीनी बच्चों का खून माफ नहीं किया जायेगा, येरुशलम को राजधानी बनाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है जैसे नारे लिखे थे़
वक्ताओं ने कहा कि इस्राइली फौज फिलीस्तीन में लंबे समय से बेकसूर बूढ़े, नौजवान, महिलाओं व बच्चों का कत्लेआम कर रही है़ इस्राइल खुल्लम खुल्ला आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है़ नेतान्याहू के दामन लाखों फिलीस्तीनी बच्चों के खून से रंगा है़ ऐसे व्यक्ति को देश में मान- सम्मान देना देश का अपमान है़
इस्राइल वह देश है, जिसके फिलीस्तीन व मसजिद ए अकसा (येरुशलम) की नीतियों से दुनिया इत्तेफाक नहीं रखती़ केंद्र सरकार को चाहिए कि नेतान्याहू को फौरन देश से बाहर करे़ प्रदर्शन में नाजिम ए आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, मौलाना जसीम उद्दीन खान, का़री मोहम्मद अय्यूब रिजवी, आजम अहमद, मौलाना कलीमुद्दीन, मौलाना शमशेर आलम, हाफिज जावेद, मौलाना नूर मोहम्मद, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद इकबाल अत्तारी, मौलाना फिरीदुल कादरी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement