Advertisement
मुआवजे के लिए रख ली बाइक फिर चोरी के आरोप में गये जेल
रांची : एक्सीडेंट के बाद मुआवजा देने के लिए वाहन से धक्का मारनेवाले श्रीकांत कुमार की बाइक (जेएच 01 एएम-9227) को लालपुर के लोहरा कोचा निवासी रवि लोहरा व करम टोली निवासी चंद्रमा महली ने अपने पास रख लिया था. इस संबंध में बाइक मालिक श्रीकांत कुमार ने लोअर बाजार थाना में बाइक चोरी की […]
रांची : एक्सीडेंट के बाद मुआवजा देने के लिए वाहन से धक्का मारनेवाले श्रीकांत कुमार की बाइक (जेएच 01 एएम-9227) को लालपुर के लोहरा कोचा निवासी रवि लोहरा व करम टोली निवासी चंद्रमा महली ने अपने पास रख लिया था. इस संबंध में बाइक मालिक श्रीकांत कुमार ने लोअर बाजार थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लालपुर पुलिस के सहयोग से पुलिस ने दोनों आरोपी को बाइक पर घूमते पकड़ लिया और उन्हें प्राथमिकी के आधार पर जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि 10 दिसंबर 2017 को आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, प्रगति पथ के पास एक्सीडेंट हुआ था. रवि लोहरा, चंद्रमा महली समेत तीन युवक एक बाइक में सवार थे, जबकि अपर चुटिया निवासी श्रीकांत कुमार एक बाइक में थे. उस समय इनकी बाइक में टक्कर हो गयी थी़
तब तीनों युवक श्रीकांत को अकेला देखकर मारपीट करने लगे. खुद को घिरता देख बाइक छोड़ कर श्रीकांत वहां से भाग खड़ा हुआ. इस बीच रवि, चंद्रमा व एक अन्य युवक उसकी बाइक लेकर भाग गये. इधर, श्रीकांत ने बाइक चोरी का केस लोअर बाजार थाना में दर्ज करा दिया. पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो बाइक में युवकों को घूमते देख कर नंबर के आधार पर उन्हें पकड़ लिया़ पकड़े जाने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बाइक एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हो गयी थी. मुआवजा के लिए उन्होंने बाइक अपने पास रख लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement