रांची : राजधानी के बड़े इलाके में लोग बिजली नहीं मिलने से बेहाल हैं. शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में फॉल्ट की वजह से पूरे दिन लोगों को बिजली नहीं होने की परेशानी से जूझना पड़ा. पिछले एक सप्ताह से राजधानी में बिजली ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह से लेकर रात तक कई बार घंटों लाइट नहीं रह रही है.
Advertisement
तीनों ग्रिड को फुल लोड बिजली फिर भी बार-बार कट जा रही है
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में लोग बिजली नहीं मिलने से बेहाल हैं. शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में फॉल्ट की वजह से पूरे दिन लोगों को बिजली नहीं होने की परेशानी से जूझना पड़ा. पिछले एक सप्ताह से राजधानी में बिजली ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह से लेकर रात […]
शुक्रवार को कोकर, चुटिया, रातू रोड, लालपुर, मोरहाबादी, कुसुम बिहार, करमटोली, रातू रोड, कर्बला चौक, कांटाटोली हरमू, अशोक नगर, डोरंडा, कुसई कॉलोनी, हिनू, किल्बर्न कॉलोनी जैसे कई इलाकों में पूरे दिन कई बार बिजली काटी गयी. इस बारे में पूछे जाने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोकल फॉल्ट को बिजली काटे जाने का कारण बताया. वहीं, आम लोगों को बिजली कटने के बाद पता तक नहीं चल पा रहा है कि बिजली कब आयेगी. सब स्टेशन में फोन लगाने पर कोई रिसीव नहीं करता है.
मेंटेनेंस बना बहाना: रांची के तीनों ग्रिडों को फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी कई इलाकों में बिजली की आवाजाही जारी है. शहर में बिजली मेंटेनेंस, लोकल वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने व नयी लाइन का काम होने के कारण आये दिन घंटों पावर कट हो रहा है. शहर में बिजली मेंटेनेंस, वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने व नयी लाइन का काम होने के कारण आये दिन घंटों पावर कट हो रहा है. अधिकारियों से पूछने पर मेंटेनेंस या लोकल फॉल्ट की बात बतायी जाती है.
ये हाल है
पिछले एक सप्ताह से है बिजली की दिक्कत, सुबह से रात तक कई बार घंटों नहीं रहती लाइट
पूछने पर लोकल फॉल्ट को बिजली काटे जाने का कारण बता रहे हैं विभाग के अधिकारी
हिनू, डोरंडा व नामकुम में आज नहीं रहेगी बिजली : शनिवार को शहर के बड़े इलाके में बत्ती गुल रहेगी. सुबह 11 से शाम चार बजे तक नॉर्थ व साउथ ऑफिस पाड़ा, परासटोली, दरजी मोहल्ला, बिरसा चौक, हवाई नगर, गांधी नगर, दिनकर नगर, हिनू बस्ती, शुक्ला कॉलोनी व सेल सिटी समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी. वहीं, सुबह 10 से शाम चार बजे तक नामकुम फीडर बंद रहेगा.
इसकी वजह से नामकुम बाजार, केडारी बाजार व घाट रोड समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी. इसके अलावा स्टेशन रोड 11 केवी फीडर दिन के 11 से एक बजे तक बंद रहेगा. इससे केएफसी चौक से पटेल चौक, अमन होटल व बीएनआर होटल समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement