Advertisement
मापदंडों के आधार पर कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नीति आयोग द्वारा चयनित देश के 115 जिलों की विकास दर की समीक्षा के लिए तैयार किये गये मापदंडों की समीक्षा की गयी. डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा तय मापदंडों के आधार पर […]
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नीति आयोग द्वारा चयनित देश के 115 जिलों की विकास दर की समीक्षा के लिए तैयार किये गये मापदंडों की समीक्षा की गयी. डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा तय मापदंडों के आधार पर कार्य करें.
साथ ही पदाधिकारियों को स्लाइड के जरिये बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि विकास, शिक्षक-छात्र अनुपात, टीकाकरण, गणित एवं भाषायी ज्ञान आदि को नीति आयोग द्वारा मानव संसाधन के विकास का मापदंड बनाया गया है. सभी चयनित 115 जिलों की इन्हीं मापदंडों पर तुलनात्मक अध्ययन के द्वारा बताया गया है कि किस राज्य में विकास की दर कितनी है और कौन से राज्य पिछड़े हैं.
डीसी ने बताया कि कई मापदंड ऐसे हैं जिन पर आसानी से काम किया जा सकता है और उनमें सुधार कर अपने राज्य की रैंकिंग को बढ़ाया जा सकता है. नीति आयोग द्वारा विभिन्न मापदंडों पर विकास का प्रतिशत निर्धारित किया गया है. बैठक में डीडीसी शशि रंजन सहित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement