मैक्लुस्कीगंज तीसरे दिन भी ठंडा, पारा 0.50
Advertisement
कांके में ओस जम कर हो रही बर्फ, पारा 1.40
मैक्लुस्कीगंज तीसरे दिन भी ठंडा, पारा 0.50 राजधानी और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह से शाम तक चल रही सर्द हवाएं लोगों को और भी परेशान कर रही हैं. रांची के समीप कांके में तो ठंड की वजह से ओस की बूंदे जमकर बर्फ में तब्दील होने लगी हैं. […]
राजधानी और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह से शाम तक चल रही सर्द हवाएं लोगों को और भी परेशान कर रही हैं. रांची के समीप कांके में तो ठंड की वजह से ओस की बूंदे जमकर बर्फ में तब्दील होने लगी हैं. उधर, मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. शनिवार को कांके का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं मैक्लुस्कीगंज का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
रांची/मैक्लुस्कीगंज : बीएयू स्थित मौसम विभाग ने कांके का न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. शनिवार सुबह पारा गिरने की वजह से कांके के खेतों और मैदानों में गिरी ओस भी जमने लगी है. कई इलाकों में तो सुबह 7:30 बजे तक ओस की बूंदे जमी हुई थीं. इधर, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
उधर, मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार की रात जहां पारा एक डिग्री सेल्सियस था, वहीं शनिवार को 0.5 डिग्री पर पहुंच गया. मैक्लुस्कीगंज में पड़ रहे ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मौसम बुलेटिन
सुबह से लेकर शाम तक चल रही हैं तेज हवाएं
अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही रहे तापमान
जिलों का न्यूनतम तापमान
जिला तापमान
बोकारो 5.00
चाईबासा 7.00
डालटनगंज 4.00
देवघर 6.00
जिला तापमान
दुमका 6.00
गिरिडीह 5.00
जमशेदपुर 7.00
विभाग ने दी है चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि तीन-चार दिनों तक इसी तरह का तापमान रह सकता है. विभाग के अनुसार आठ जनवरी तक राज्य के कई इलाकों में शीतलहरी चल सकती है. इससे जनजीवन को नुकसान हो सकता है. इससे बचकर रहने की जरूरत है. विभाग ने कहा कि आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. हवा की गति सामान्य से तेज होगी. इस कारण ठंड का एहसास ज्यादा होगा.
प्रभात खबर की अपील : अापके नये-पुराने गर्म कपड़े किसी गरीब को ठंड से बचा सकते हैं. इसी उद्देश्य से प्रभात खबर कार्यालय में गर्म कपड़े इकट्ठे किये जा रहे हैं. इसके लिये आप प्रभात खबर कार्यालय में आकरनये- पुराने गर्म कपड़े जमा कर सकते हैं. उन कपड़ों को गरीब व असहाय लोगों के बीच वितरित किये जायेंगे. सात जनवरी से गर्म कपड़े प्रभात खबर कार्यालय में जमा करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement