Advertisement
आरके आनंद ने डेढ़ करोड़ की मानहानि का केस किया
रांची : झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के अध्यक्ष आरके आनंद ने पत्रकार सुशील सिंह पर डेढ़ करोड़ की मानहानि का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा गया है कि पत्रकार द्वारा वादी आरके आनंद की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया है. वादी 52 साल से दिल्ली में बतौर सीनियर लॉयर प्रैक्टिस कर रहे […]
रांची : झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के अध्यक्ष आरके आनंद ने पत्रकार सुशील सिंह पर डेढ़ करोड़ की मानहानि का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा गया है कि पत्रकार द्वारा वादी आरके आनंद की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया है. वादी 52 साल से दिल्ली में बतौर सीनियर लॉयर प्रैक्टिस कर रहे हैं. साथ ही 2000 से 2006 तक वह झारखंड से सांसद रह चुके हैं.
उन्होंने झारखंड ओलिंपिक संघ की स्थापना की और उसके अध्यक्ष बने. हाल ही में हुए चुनावों में वह अगले चार वर्षों के लिए अध्यक्ष चुने गये.
वह भारतीय ओलिंपिक संघ में भी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए चुने गये हैं. उन्होंने रांची में सात करोड़ रुपये खर्च कर लॉनबॉल स्टेडियम बनवाया. इसके अलावा 2011 में रांची को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी दिलवायी और इसके लिए जिन खेल सामग्रियों की खरीदारी की गयी, वह सरकार के स्तर पर की गयी और इसमें वादी की कोई भूमिका नहीं है. इस दौरान जो भी गड़बड़ियां हुईं, वादी ने इसकी जानकारी तत्कालीन राज्यपाल और मुख्य सचिव को दी.
इसके बाद सरकार ने इस मामले में क्रिमिनल केस दर्ज कराया, जिसकी जांच अब भी जारी है और इसमें वादी के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. इस संबंध में पत्रकार सुशील कुमार ने वादी आरके आनंद के खिलाफ उनकी छवि खराब करने की नीयत से अपने न्यूज पोर्टल में दुष्प्रचार किया. इसी मामले को लेकर आरके आनंद ने पत्रकार के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement