19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएमडीसी बालू निकालने के लिए एमडीओ की करेगा नियुक्ति

सुविधा. आम लोग अॉनलाइन बालू की खरीदारी कर सकेंगे रांची : बालू घाटों से बालू निकालने के लिए झारखंड राज्य खनिज विकास निगम(जेएसएमडीसी) माइंस डेवलपर अॉपरेटर(एमडीओ) नियुक्त करेगा. इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल(आरएफपी) जारी कर दिया गया है. इसके तहत चयनित कंपनी को बालू का उत्खनन, परिवहन और स्टॉकिंग और लोडिंग का काम करना होगा. […]

सुविधा. आम लोग अॉनलाइन बालू की खरीदारी कर सकेंगे
रांची : बालू घाटों से बालू निकालने के लिए झारखंड राज्य खनिज विकास निगम(जेएसएमडीसी) माइंस डेवलपर अॉपरेटर(एमडीओ) नियुक्त करेगा. इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल(आरएफपी) जारी कर दिया गया है. इसके तहत चयनित कंपनी को बालू का उत्खनन, परिवहन और स्टॉकिंग और लोडिंग का काम करना होगा. जेएसएमडीसी जिन ग्राहकों तक बालू पहुंचाने का आदेश देगा, वहां बालू आपूर्ति करने तक का काम करना होगा. वहीं बालू घाटों के लिए पर्यावरण स्वीकृति व माइनिंग प्लान तैयार करने के लिए भी निविदा जारी की गयी है. जो कंपनी चयनित होगी, वही बालू घाटों के माइनिंग प्लान तैयार करने से लेकर पर्यावरण स्वीकृति लेने तक का काम करेगी.
37 बालू घाटों की निविदा निकाली गयी
कैसे मिलेगा बालू
जेएसएमडीसी के एमडी अबु बकर सिद्दीख ने बताया कि बालू अॉनलाइन ही बिकेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को अॉनलाइन बालू का आर्डर देकर भुगतान करना होगा. फिर संबंधित उपभोक्ता के यहां बालू की आपूर्ति की जायेगी. इससे बिचौलिया समाप्त हो जायेंगे और लोगों को उचित दर पर बालू की आपूर्ति हो सकेगी. सरकार ने सभी माइनिंग वाहनों में जीपीएस लगाने का आदेश भी दिया है. बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों में भी जीपीएस लगा रहेगा, जिसके कारण कोई भी इधर-उधर नहींकर सकेगा.
इन बालू घाटों के लिए निकाली गयी है निविदा
लोहरदगा : साउथ कोयल नदी स्थित जिंगी एवं जोंजरो, कोरांबे, भरगांव
खूंटी : छाता नदी पर स्थित कुदरी एंव ओकाडा, कुदरी, ओकाडा, रायसिमलिया और डोंड़मा
सिमडेगा : शंख नदी पर केसालपुर एवं पाकाड़टनर, पलमारा नदी पर बिरु गांव के समीप
हजारीबाग : होहारो नदी पर महुदी, बराकर नदी पर बरनो
चतरा : लिलाजन नदी पर कोबना एरं डुमारीकला, देवारिया
धनबाद : दामोदर नदी स्थित भोवरा, लोहापट्टी, महुदा,
बोकारो : जमुनिया पर भेंडरा, गोबाई नदी पर कुसुमकियारी, गरगा नदी पर जरीडीह,
गिरिडीह : सकरी नदी पर शेरुआ
दुमका : मोतीहारा नदी पर डेकचागोंगा, मयूराक्षी नदी पर बिलकांडी
जामताड़ा : बराकर नदी पर नारायणपुर
गोड्डा : ढिबरी नदी पर तराईतिकर, सकरी नदी पर पसाई
पाकुड़ : बसलोई नदी पर बाडुडाहा, रोलाग्राम व संथाली
सरायकेला-खरसावां : खरकई नदी पर गुडा, खोखरो, टेंटपोसी
गढ़वा : सोन नदी पर पंचदुमार, कोयल नदी पर खारसोटा व सुंडीपुर
पलामू : अमानत व कोयल नदी पर जोर, निमिया, कोयल पर अयोध्या, कोलुआ, सोन नदी पर कबराकला व परत्ता घाट
देवघर : अजय नदी पर पहाड़पुर-सरकंडा घाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें