Advertisement
लालगंज में पुलिस ने युवकों को पीटा, विरोध में रोड जाम
रांची : सदर थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप पुलिस वालों ने पिकनिक मना कर लौट रहे युवकों के साथ मारपीट की़ मारपीट के बाद युवकों ने लालगंज के पास सोमवार की रात आठ बजे से लेकर 8:30 बजे तक रोड जाम कर दिया़ बाद में पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ़ बताया […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप पुलिस वालों ने पिकनिक मना कर लौट रहे युवकों के साथ मारपीट की़ मारपीट के बाद युवकों ने लालगंज के पास सोमवार की रात आठ बजे से लेकर 8:30 बजे तक रोड जाम कर दिया़ बाद में पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ़
बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों से भरी बस टाटीसिलवे से रांची की ओर आ रही थी़
उसी समय पिकनिक मना कर लौट रहे युवक एक जीप से बाजा बजाते हुए लौट रहे थे़ गाड़ी को पास नहीं देने के कारण पुलिस वाले नाराज हो गये़ इसके बाद उनलोगों ने जीप को ओवरटेक कर रोका और उसमें सवार युवकों के साथ मारपीट की़ इधर, मारपीट से नाराज युवकों ने रोड जाम कर दिया. बाद में खेलगांव ओपी व पीसीअार के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवकों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया़ इस जाम के कारण टाटीसिलवे होकर हजारीबाग रोड जाने वाली कई बस-ट्रक फंस गये.
पिकनिक पर जा रहे दो वाहन पलटे, सात घायल
सिकिदिरी. हुंडरू फॉल पिकनिक मनाने जाने के क्रम में सिकिदिरी आइबी के समीप टाटा मैजिक (जेएच02एबी-0581) पलट गया. इससे उस पर सवार श्रवण कुमार (22 वर्ष) व एक अन्य युवक घायल हो गये. दोनों रामगढ़ जिले के लारी चितरपुर के रहने वाले हैं.
वहीं मिरचा टोली के समीप ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार चार लोग घायल हो गये. इनमें अनुज कुमार (16), चंचल प्रजापति (14), विजय प्रजापति (22) व दुखित मुंडा (18) शामिल हैं.
सभी को रिम्स भेेजा गया है. उक्त सभी रामगढ़ जिला के सेरेंगातु गोला के निवासी हैं. दोनों गाड़ी में साउंड सिस्टम था, जिसके कारण गाड़ी पलटी. इधर भुसूर जंगल में साल के पेड़ में बाइक टकराने से सवार छोटू लोहरा (काठीडांड़, खेलगांव) घायल हो गया. उसका दोनों पैर टूट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement