19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 में दस लाख नेता और 2019 में 81 विधायक बनायेंगे : झापीपा

रांची : झारखंड पीपुल्स पार्टी का 28वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को विधानसभा परिसर स्थित विधायक क्लब में हुआ, जिसमें निर्णय लिया गया कि सत्ता पक्ष (भाजपा) और विपक्ष (जेएमएम, जेवीएम व कांग्रेस) का तीसरा विकल्प तैयार किया जायेगा. इसके लिए राजनैतिक साझा मंच ‘जनमत’ तैयार करेंगे़ 2018 में राज्यभर में दस लाख नेतृत्वकर्ता और […]

रांची : झारखंड पीपुल्स पार्टी का 28वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को विधानसभा परिसर स्थित विधायक क्लब में हुआ, जिसमें निर्णय लिया गया कि सत्ता पक्ष (भाजपा) और विपक्ष (जेएमएम, जेवीएम व कांग्रेस) का तीसरा विकल्प तैयार किया जायेगा.

इसके लिए राजनैतिक साझा मंच ‘जनमत’ तैयार करेंगे़ 2018 में राज्यभर में दस लाख नेतृत्वकर्ता और 2019 में 81 विधायक बनायेंगे, जो बिकाऊ नहीं टिकाऊ होंगे़ 1985 वाली स्थानीयता नीति गैर संवैधानिक है, जिसे खारिज करते हुए संविधान के अनुच्छेद 16(3) के तहत 1932 के खतियान को आधार मानते हुए आंध्रप्रदेश की तर्ज पर अनुच्छेद 371 (डी) का प्रयोग करते हुए स्थानीयता नीति बनायेंगे़ झारखंड आंदोलनकारी सेनानियों को समुचित मान- सम्मान और प्रतिमाह दस हजार रुपये का पेंशन दिया जायेगा़ 2018 में नेतृत्व विषय पर केंद्रीय स्तर से ग्राम स्तर तक कार्यशाला आयेाजित किये जायेंगे़
पहले चरण में केंद्रीय स्तर की कार्यशाला होगी, जो 23 से 25 जनवरी तक नामकुम के बगईचा में होगी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने की़ इसमें आजसू के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की, वासवी किड़ो, दल बहादुर, पंकज मंडल, प्रवीण कुमार मेहता, ऊमानाथ कोल, गौर चंद हेंब्रम, दिनकर कच्छप सहित बड़ी संख्या में लाेग मौजूद थे़ कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार दांगी ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें