Advertisement
सात करोड़ से पंचायतों में लगेंगी सोलर लाइट व बनेंगे शौचालय
जिला परिषद की बैठक रांची : जिला परिषद रांची की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में हुई, जिसमें पंचायतों में शौचालय व बिजली की समस्या से निजात दिलाने पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुकरा मुंडा ने की. शौचालय व बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग पर यह निर्णय लिया […]
जिला परिषद की बैठक
रांची : जिला परिषद रांची की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में हुई, जिसमें पंचायतों में शौचालय व बिजली की समस्या से निजात दिलाने पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुकरा मुंडा ने की. शौचालय व बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग पर यह निर्णय लिया गया कि सात करोड़ के लागत से पंचायतों में सोलर लाइट व चापानल लगाये जायेंगे.
शौचालय का निर्माण किया जायेगा. जिला परिषद के सदस्य व अधिकारियों ने कहा कि सोलर पैनल लगाने से बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलगी. बुंडू बीडीओ द्वारा प्रखंड प्रमुख पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को वापस लेने का मामला भी बैठक में उठा. जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर ने कहा कि अगर अविलंब प्राथमिकी वापस नहीं ली गयी, तो जिला परिषद के सभी सदस्य सड़क पर उतरेंगे. चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में उपाध्यक्ष पार्वती देवी, डीडीसी सहित जिला परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement