Advertisement
ट्रैफिक रूल फॉलो करें, यातायात व्यवस्थित होगा, हादसे कम होंगे
रांची : राजधानी की यातायात सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा कम करने में जुटी हुई है. इसके लिए न सिर्फ यातायात नियम तोड़नेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जागरूकता अभियान खासकर उन जगहों पर चलाये जा रहे हैं, जहां अधिक से अधिक लोग आते हैं. […]
रांची : राजधानी की यातायात सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा कम करने में जुटी हुई है. इसके लिए न सिर्फ यातायात नियम तोड़नेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जागरूकता अभियान खासकर उन जगहों पर चलाये जा रहे हैं, जहां अधिक से अधिक लोग आते हैं.
इसी कड़ी में यातायात पुलिस की अोर से गुरुवार दोपहर 2:00 बजे हरमू चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया. इसमें लोगों को बताया गया कि ट्रैफिक नियम का पालन करने से न सिर्फ यातायात व्यवस्थित होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जायेगी. लोगों को समझाया गया कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लगना चाहिए. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि नुक्कड़ नाटक देखकर लोगों के दिमाग पर असर पड़ता है. इससे यदि 50 प्रतिशत भी ट्रैफिक नियम को समझने लगते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य काफी हद तक सफल हो जायेगा.
चला जागरूकता कार्यक्रम
ट्रैफिक नियम बताने के लिए एक्वा वर्ल्ड में एलइडी स्क्रीन पर फिल्म चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियम समझाया गया. एलइडी स्क्रीन पर फिल्म चलाने वाली एक अलग टीम है, जो फिल्म के साथ लोगों को ट्रैफिक नियम के बारे में समझाती है. इधर, मोरहाबादी में लगे सरस मेला में भी ट्रैफिक पुलिस ने स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया.
रात में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार दिन में विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. अभियान में पकड़े गये वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया और कुछ वाहन चालकों की सीसीअार में काउंसलिंग की गयी. काउंसलिंग के दौरान कई लोगों को ट्रैफिक से संबंधित दो घंटे का फिल्म भी दिखायी गयी. इधर, शाम 7:30 बजे से रात 11.00 बजे तक ड्रंक एंड ड्राइव अभियान भी चलाया गया.
कचरे के ढेर में खुशियां ढूंढ़ता बचपन
तसवीर अलबर्ट एक्का चौक के समीप की एक गली की है, जहां कचरे के ढेर से दो भाई-बहन अपने लिए िखलौने तलाश रहे हैं. इन्हें यहां अक्सर देखा जाता है. कचरे के ढेर की छानबीन करते-करते अगर इन्हें खाने लायक कुछ मिल जाता है, तो इनका चेहरा खिल उठता है. दोनों मिल-बांटकर खाते हैं. हालांकि, यह तसवीर हमारे तथाकथित सभ्य समाज को पसंद नहीं आयेगी, क्योंकि न तो उसे कचरे का ढेर पसंद है और न ही उस पर खेल रहे ये बच्चे. वह तो बस कचरा फैलाना जानता है.
कचरा यूजर चार्ज हो जायेगा कम "80 के बजाय "50 लिये जायेंगे
राज्य सरकार द्वारा तय किये गये कचरा यूजर चार्ज में रांची नगर निगम कटौती करेगा. इसके तहत आम घरों से वसूले जानेवाले प्रतिमाह 80 रुपये के शुल्क को घटाकर अब 50 रुपये किया जायेगा. गुरुवार को निगम बोर्ड के बैठक में यह प्रस्ताव को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने रखा, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया. इसके अलावा बोर्ड की बैठक में कई अौर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
रांची : रांची नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कचरा यूजर चार्ज कम करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय की गयी दर काफी अधिक है. इसलिए इसमें संशोधन करने के लिए राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेजा जायेगा. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के कई बड़े होटलों व मैरेज हॉलों द्वारा कंपोस्टिंग मशीन लगायी गयी है. इसे लगाने में संबंधित प्रतिष्ठानों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ी है. कंपोस्टिंग मशीन लगानेवाले भवनों द्वारा अब कूड़ा का निस्तारण अपने ही स्तर से कर लिया जायेगा. ऐसे में इन भवनों से यूजर चार्ज के रूप में मोटी रकम लेना तर्कसंगत नहीं है. इसमें सुधार किये जाने की जरूरत है.
दो मंजिला भवनों को रेगुलराइज करने पर बनी सहमति : बैठक में राजधानी में अवैध रूप से बने एक लाख से अधिक भवनों को रेगुलराइज करने पर सहमति दी गयी. डिप्टी मेयर ने कहा कि जिन दो मंजिला भवनों का नक्शा पास नहीं है, उनके नक्शों को उसी हाल में स्वीकृति दी जायेगी. इसके लिए जल्द ही सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा.
महीने के अंतिम रविवार काे लगेगा मोहल्ला सभा : रांची नगर निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधि अब महीने के अंतिम रविवार को शहर के किसी एक मोहल्ले में मोहल्ला सभा लगायेंगे. इस सभा के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी जायेंगी. सभा में सुनी गयी अधिकतर समस्याओं का निबटारा ऑन द स्पॉट कर दिया जायेगा. वहीं, जो बड़े कार्य होंगे, उनके लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी.
एक महीने से हो रही गंदे पानी की सप्लाई
बैठक में वार्ड नंबर-37 के पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में पिछले एक माह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. पीएचइडी और नगर निगम के अभियंताओं को फोन करके इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है.
श्री झा ने कहा कि वार्ड में पिछले एक सप्ताह से कचरे का भी उठाव नहीं हो रहा है. दूसरी ओर नगर निगम बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे कर रहा है. ऐसे में निगम के दावे की पोल शहर की सफाई व्यवस्था खोल रही है. श्री झा ने कहा कि उनके वार्ड का कचरा उठाव वाहन पिछले दो माह से खराब है. इसके लिए उन्होंने कई बार निगम के हेल्थ अफसर को सूचना दी, लेकिन वे इसको लेकर गंभीर नहीं हैं.
हर वार्ड में होंगे पांच एचवाइडीटी
आनेवाली गरमी में पानी की किल्लत का सामना लोगों को न करना पड़े, इसके लिए नगर निगम शहर के 55 वार्डों में पांच-पांच एचवाइडीटी लगायेगा. यहां पानी टंकी लगायी जायेगी. मोटर से इस टंकी में पानी भरा जायेगा. इसके बाद लोग यहां के नल से पानी भर कर अपने उपयोग के लिए ले जा सकते हैं.
बैठक में ये लोग थे मौजूद : नगर निगम सभागार में आयोजित निगम बोर्ड की इस बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement