Advertisement
झारखंड : सीएम ने वरीय अफसरों के साथ किया मंथन, कहा, जन अपेक्षाओं पर खरा उतरें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बजट 2018 न्यू झारखंड के आगाज की आहट तथा जन आकांक्षाओं को साकार करने वाला होगा. समावेशी विकास का लक्ष्य इस बजट से पूरा होगा. राज्य हित सर्वोपरि है. युवाओं की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश होगी. श्री दास ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बजट 2018 न्यू झारखंड के आगाज की आहट तथा जन आकांक्षाओं को साकार करने वाला होगा. समावेशी विकास का लक्ष्य इस बजट से पूरा होगा. राज्य हित सर्वोपरि है.
युवाओं की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश होगी. श्री दास ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी में यह बात कही. उन्होंने कहा कि गांवों का आर्थिक विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
विभिन्न प्रमंडलों में बजट पूर्व संगोष्ठी में लोगों द्वारा दिये गये सुझावों में जनता की आकांक्षाएं परिलक्षित हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंब्रेला एप्रोच बनाएं तथा प्रत्येक विभाग अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करें, ताकि उसी अनुरूप बजट का निर्माण हो. विभाग उपयोगी योजनाओं को आगे बढ़ाये. सभी मंत्री और विभागीय सचिव भी परस्पर परामर्श से सुझाव दें.
ग्रामीणों की छोटी-छोटी योजनाओं को दें प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट का क्रियान्वयन पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाये. निचले स्तर के अधिकारियों और कार्यालय जो आम जनता से सीधे संपर्क में होते हैं, वे अपने उत्तरदायित्व का निर्वहण पूरी संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि आम जनता में एक जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार की छवि बनें. खासकर रांची का राजधानी के रूप में समग्र विकास तथा छोटी-छोटी योजनाओं जिनका चयन गांव की जनता के द्वारा किया गया हो उसे प्राथमिकता दी जाये.
बैठक में विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव तथा सचिव ने भी सुझाव दिये. इन सुझावों में संताल परगना सहित पूरे राज्य में शिक्षा, बालिका विद्यालयों का परिसर निर्माण, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, कृषि, पुल-पुलिया तथा ग्रामीण सड़कों पर जोर, नहरों की सफाई, ग्रामीण विद्युतीकरण आदि पर जोर रहा.
बैठक में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ लुईस मरांडी, सीपी सिंह, नीरा यादव, राम चंद्र चन्द्रवंशी, राज पलिवार, रणधीर कुमार सिंह, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा किया : रघुवर
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पास करा कर देश की करोड़ों मुस्लिम बहनों से किये गये अपने वादे को पूरा कर दिया है. श्री दास ने इसके लिए झारखंड की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement